Yamaha Motor ने भारतीय बाजार में अपनी BS-VI कम्प्लाइंट वाली FZ-FI और FZS-FI मोटरसाइकिल्स को लॉन्च कर दिया है। BS-6 इंजन वाली Yamaha FZ-FI की एक्स-शोरूम कीमत 99,200 रुपये है। वहीं, BS-6 इंजन वाली Yamaha FZS-FI की एक्स-शोरूम कीमत 102,700 रुपये है। दोनों ही बाइक्स में 149 सीसी का इंजन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया है। दोनों ही बाइक्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, इनमें LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ सिंगल-पीस टू-लेवल सीट दिया गया है।
Yamaha FZS-FI BS-VI वेरिएंट दो नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Darknight और Metallic Red शामिल है। 149cc इंजन वाली Yamaha FZ-FI में ब्लू-कोर तकनीक शामिल की गई है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 12.4 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 13.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेच करता है।
Comments
Post a Comment