कोल्हुई से विनोद दूबे ============= कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा के टोला भरवलिया में अपने बेटी के घर रह रही 90 वर्षीय एक महिला की सोमवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई।वही मामले में महिला के बेटे ने अपने ही बहन पर हत्या का आरोप लगया है।वही पुलिस ओमप्रकाश की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला का नाम सोहराती पत्नी मुनमुन है। महिला गांव में ही अपने बेटी शांति के साथ रह रही थी। तहरीर में मृतिका के बेटे ने बहन पर मां का गला दवा कर मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई होगी।