Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

संदिग्ध हालत में 90 वर्षीय महिला की मौत,बेटे ने बहन पर लगाया हत्या का आरोप

 कोल्हुई से विनोद दूबे ============= कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवा के टोला भरवलिया में अपने बेटी के घर रह रही 90 वर्षीय एक महिला की सोमवार को संदिग्धावस्था में मौत हो गई।वही मामले में महिला के बेटे ने अपने ही बहन पर हत्या का आरोप लगया है।वही पुलिस ओमप्रकाश की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला का नाम सोहराती पत्नी मुनमुन है। महिला गांव में ही अपने बेटी शांति के साथ रह रही थी। तहरीर में मृतिका के बेटे ने बहन पर मां का गला दवा कर मारने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई होगी।

समाजसेवीयो ने गरोबो में बाटे सौ जरूतमंदो को कंबल

कोल्हुई से विनोद दूबे =======÷÷==== बृजमनगंज विकास क्षेत्र के अत्तर्गत ग्राम पंचायत डकही निवासी समाजसेवी जनार्दन त्रिपाठी एवं त्रिपाठी परिवार की तरफ से इस कड़ाके की ठंड व ठिठूरन को देखते हुए 100 गरीब व वृद्ध को कम्बल का वितरण किया गया।जिसमें ग्राम डकही व मंगलपुर निवासी चीनक,घुल्लुर गौड़,शत्रुहन,नरेश गुप्ता,पुरुषोत्तमगुप्ता,समुझ,प्रयाग,पार्वती,नटुली,सुनीता,मोहबाती सहित सैकड़ो गरीबों में वितरित किया गया।वितरण के दौरान समाजसेवी जनार्दन त्रिपाठी नें कहा कि इस कड़ाके की ठंड व ठिठुरन के दौरान गरीबों में कम्बल वितरण करना एक पुनीत कार्य के साथ ही अपने मन को भी शान्ति मिलती है।इस दौरान एड़वोकेट विनोद त्रिपाठी,राजिन्दर त्रिपाठी,महराजमाणि,त्र्यम्बक त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

कोल्हुई के विराट कुश्ती दंगल में पहलवानो ने दिखाया दम

  कोल्हुई से विनोद दूबे ============= कोल्हुई बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज परसौना के प्रांगण में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कुश्ती का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 12 जोड़ी पहलवानों ने अपने अपनें जोर आजमाएं। कुश्ती के आयोजक ग्राम प्रधान परसौना बबलू चौबे द्वारा किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दीपक उर्फ दीपू पाण्डेय व ग्राम प्रधान अनिल मिश्रा रहे। जानकारी के अनुसार शनिवार  दोपहर में कुश्ती आरम्भ हुआ। जिसमें अयोध्या राजस्थान गाजीपुर व नेपाल सहित स्थानीय पहलवानों ने अपने अपने जोर आजमाएं। प्रथम जोड़ के लिए अयोध्या के मोनू पहलवान वह राजस्थान के बगड़ पहलवान  का मुख्य अतिथि द्वारा हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारम्भ कराई गई। जिसमें अयोध्या के पहलवान विजई रहे। वही भीम पहलवान राजस्थान मंगल पहलवान झारखंड ने अपने जोर आजमाए जिसमें राजस्थान के मंगल पहलवान विजई रहे । नीलू यादव बनारस व मानव यादव अयोध्या की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इस प्रकार कुल 12 जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई जिसमें गोरखपुर कानपुर के पहलवानों ने विजय हासिल किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक उर्फ दीपू पाण्डेय ग्रा...

वन माफियाओ ने जंगल से एक सप्ताह में काटे दर्जन भर सागौन व साखू ,महकमा अंजान

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र मे कटान रूकने का नाम नही ले रहा है।इनका नजारा आए दिन जंगल में देखने को मिल रहा है।शनिवार की सुबह कुहरे की आड़ में माफियाओं सदर बीट के जंगल से सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।कुछ अवशेष सुबह लकड़ी बीनने गई महिलाओ ने देखा तो पूरे वन क्षेत्र में हाहाकार मच गया।सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने जंगल के बचे हुए अवशेष अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। शनिवार को सुबह लक्ष्मीपुर रेंज के सटे सदर बीट मे लकड़ी चोरो ने बेशकीमती सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।वही वन महकमा जानकर अंजान बनने की बात कर रहा है।वन कर्मियो की पेड कटने की सूचना सुबह तब मालूम हुआ जब ईधन एकत्र के लिए जंगल मे आई महिलाए शोर मचाने लगी।यदि महिलाओ की बात माने तो भोर में माफियाओ द्वारा  पेड कटने की बात चल रही है।लेकिन वनकर्मी कड़ी कार्रवाई के बजाय आनन फानन में साक्ष्य छिपाने में लग गए।इस संदर्भ में रेंजर विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि चोरों ने अंधेरे व कुहरे का लाभ उठाते ही एक पेड सागौन को काट दिए, सुरक्षा व्यवस्था चौकस देखते हुए लकडी ले जाने मे असफल रहे। अज्ञा...

कोल्हुई में अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का स्वागत कर नेपाल किया रवाना

कोल्हुई से विनोद दूबे ============= अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वधान में दिल्ली से काठमांडू जा रहे जत्थे का कोल्हुई कस्बे में एक होटल पर योगेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया।जो तीन दिवसीय सार्क देशों के सम्मेलन में भाग लेने नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे थ।  जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वदेशी तकनीक का उपयोग बढाना और विश्व पटल पर भारत की गरिमा को उठाना है।जिसका नेतृत्व महावीर प्रसाद, डा0 ए पी सिंह एडबोकेट हाईकोर्ट  सुप्रिम कोर्ट आफ इण्डिया, एच एन सिंह, प्रियंका जी, प्रमोद जी संन्या लिसी मोहन उपजिलाधिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल,सोओ अशोक मिश्र सहित दर्जनो लोग साथ रहे।

एसएसबी व पुलिस ने बार्डर पार कराते तीन तस्कर सहित 31 बकरी किया बरामद

  कोल्हुई से विनोद दूबे  ============= कोल्हुई थानाक्षेत्र के लट्ठहवा घाट के पास घोंघी नदी पार कर नेपाल ले जायी जा रही 31 बकरियो के साथ तीन तस्करो को एसएसबी खैरा व कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के रहने वाले तीन तस्कर सीमा शुल्क को बचाने के चक्कर में चोर सीमा के खुले रास्ते से 31 बकरियों के साथ घोंघी नदी पार करते वक्त एसएसबी खैरा व पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।पकडे गए आरोपियों की पहचान दीपक खत्री, यस मोहम्मद निवासी मधुबनी रुपन्देही नेपाल व अब्दुल कमर पड़रिया रुपन्देही नेपाल  के रूप में हुयी ।इन सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस नें पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में है ।

चोरी के मामले कोल्हुई पुलिस ने दो को भेजा जेल

कोल्हुई से विनोद दूबे ==============  थानाक्षेत्र कोल्हुई से पुलिस ने शुक्रवार को दो चोरो को जेल भेजा ।साजन व गणेश नामक दो युवक बाजार से छोटी मोटी चोरी करते रहते थे जिनको आज पुलिस ने तराजू चुराते रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिय । दोनों युवको के खिलाफ 380 व 411 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ में आया अजगर,वन विभाग ने लिया अपने कब्जे में

बृजमनगंज सें ममता जायसवाल ==================== बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा के दरबारीचक में लोगों में एक सप्ताह से कौतूहल व दहशत बना अजगर सांप शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से बिल को खोद कर बाहर निकला गया। जिसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। अजगर सांप कुछ दिन पूर्व उक्त ग्राम सभा के निवासी एडवोकेट राम अवध मौर्य के घर के पास दिखाई दिया था। तब से लोगों में दहशत बना हुआ था ।सूचना पर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही वह विलुप्त हो गया और काफी प्रयास के बाद भी दिखाई नही दिया। शुक्रवार को दुबारा मकान के सामने फूल की झाड़ियो के नीचे  दिखाई दिया। लेकिन थोड़ी देर में वह अपने बिल में घुस गया यह सुनकर कुछ ही देर में लोगो की भीड़ जुट गयी ।यह सूचना वन विभाग के खुर्रमपुर बीट के वन दरोगा अनिल सिंह को दी गई। राज बहादुर चौरसिया,प्रभू चौरसिया,राम चन्दर,मनोज चौधरी,विनोद यादव,राम सूरत आदि ग्रामीणों ने बिल के आस-पास खुदाई करना शुरू कर दी। करीब दो घण्टे के प्रयास के बाद अजगर को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे वन रक्षक राम लखन के साथ अशोक जायसवाल को अजगर का बच्चा सौप दिया गया।

किसान के संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले सप्ताह भर बाद भी नही हुआ मुकदमा दर्ज,हियुवा के युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य ने दिया अल्टीमेटम

बृजमनगंज से ममता जायसवाल ==================== बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व ग्राम सभा कवलपुर  टोला रामदत्तपुर में रात्रि में खेत रखाने गए किसान राजकुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में शव खेत में मिली थी।इस मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही हुआ है।  थक हार चुके मृतक के परिजन  शुक्रवार की दोपहर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा के साथ बृजमनगंज थाना पहुंच कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मृतक के पुत्र राकेश पासवान का कहना है कि घटना सुनने के बाद घर जब आया तब मैंने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर दिया। लेकिन उनके द्वारा मेरे तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। बार-बार थाने पर दौड़ाया जा रहा है।  जबकि मेरे पिताजी की हत्या  सुनियोजित तरीके से की गई है। जिला पंचायत सदस्य और हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला संयोजक जितेंद्र शर्मा का कहना है घटना के सात दिन बाद तक मुकदमा दर्ज होना, मोबाइल कॉल डिटेल को न मंगवाना और परिवार को बार-बार थाने पर दौडाना पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।यदि मुकदमा दर्ज कर सही ढंग से...

समाजसेवीयों ने ललाइन पैसिया में जलवाया अलाव,ठंढ से मिलेगी राहत

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ====================== लक्ष्मीपुर विकास खंड के सटे ललाइन पैसिया चौराहे पर ठंढ को देखते हुए शुक्रवार को सुबह समाजसेवी शिवपूजन,परसुराम चौधरी,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेंय,सूरज,हीरा कशौधन के सहयोग से अलाव की व्यवस्था कराया गया।जिससे आम जनमानस को ठंढ में निजात मिल सकेगी।

लक्ष्मीपुर कस्बे में आधा दर्जन स्थानो पर जला अलाव,ठंढ से मिला राहत

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर कस्बे में कड़ाके की ठंढ को देखते हुए शुक्रवार को शुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता के सहयोग से कस्बे में जगह -जगह अलाव की व्यवस्था कराया गया। शुक्रवार को स्टेशनरोड,अस्पताल,बैकरोड,शालिक चौराहा,सोनारी मोहल्ला,डीपो रोड सहित आधा दर्जन जगहो पर अलाव जलवाया।जिसे कस्बे में लोगो को ठंढ से कुछ राहत महसूस हुआ।

शिक्षा ज्ञान और सौहार्द के प्रतिमूर्ति थे रामचन्द्र चतुर्वेदी,पूर्व मंत्री शिवप्रताप शूक्ल

कोल्हुई से विनोद दूबे  =============  कोल्हुई कस्बे के नौतनवा हाइवे पर स्थित देवी शरण रामचंद्र पी,जी, कालेज व आदर्श इण्टर कालेज परसौना के संस्थापक/ प्रबन्धक व स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व रामचन्द्र चतुर्वेदी जी के प्रतिमा का अनावरण राज्य सभा सांसद पूर्व वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार श्री शिव प्रताप शुक्ल जी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद  पंकज चौधरी जी एवं क्षेत्रिय विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। अपने सम्बोधन में पूर्व बित्त राज्य मंत्री भारत सरकार और राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि तराई क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले यह योद्धा भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी कीमत आज लोग समझ रहे हैं।चाहे वह नौकरी कर रहे हों अथवा शिक्षा विभाग को सुशोभित कर रहे हो। सब आदर के पात्र हैं। सांसद पंकज चौधरी ने कहा कि रचना और निर्माण कार्य शुरू कर देना बहुत बड़ी बात है चतुर्वेदी जी आज हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन वह सर्वत्र विराजमान है।उनका राजनीतिक और सामाजिक जीवन हमेशा ब्यवस्था और न्याय से भरपूर रहा।जिसका  मतलब सीधे सच्चा कर्म है। क्षेत्रिय बिधायक बजरंग बहादुर सिंह न...

ठंढ में गरीबो को ही होती है कंबल की आवश्यकता,मो सुबराती

मोहनापुर से श्रीनरायन गुप्ता  ================== लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के मोहनापुर के ग्राम प्रधान द्वारा जरूरतमंद गरीबो को कड़ाके की डंढ को देखते हुआ गुरूवार को कंबल वितरित किया।इस दौरान उन्होने कहा कि आज पूरे देश में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है।देश का एक तबका ऐसा है जिनके पास दो वक्त की रोटी नही जुट पाती है,तो कपड़ा कहा से होगा।लेकिन आज लोग समाज की सेवा छोड़ एक दुसरे को लड़ाने में लगे हुए है।ऐस लोगो को इन गरीबो को मदद में ध्यान लगाना चाहिए।इस मौके पर समाजसेवी नसरूद्दीन बाबा,नुरूलहोदा,सिकन्दर,रमजान सहित काफी लोग मौजूद रहे।

पुरन्दरपुर थाने पर पीस कमेटी की बैठक में सीओ ने शान्ति बनाए रखने की किया अपील

पुरन्दरपुर से पवन मद्धेशिया ================== पुरन्दरपुर थाने पर एक आवश्यक बैठक कर नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने के बाद से उपजे विवाद को देखते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्न ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति व्यस्था बनाए रखने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया। बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सीओ फरेन्दा ने कहा कि हमारा जिला पूर्ण रूप से आपसी शौहार्द बनाए हुए है और आप लोगो से हमारी यही अपील है कि आप लोग यही भाईचारा बनाये रखे इसके बाद भी कही कोई अराजक तत्व आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिष करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष शाहमोहम्द,उपनिरीक्षक गंगा राम यादव,शुभम पाण्डेंय,राम मद्धेशिया,सुबराती,हशन खांन,नूरूलहोदा,दिलीप सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

फ्लैग मार्च कर नौतनवा कस्बे में दिलाया सुरक्षा का भरोसा

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय ================== उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह व क्षेत्रधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव के नेतृत्व में बुधवार शाम एंटी रोमियों अभियान के तहत फ्लैग मार्च निकाला गया।इस दौरान सड़क व गलियो व  दुकानदारों द्वारा लगाएं गए सीसीटीवी कैमरों को ठीक रखने को कहा गया। गांधी चौक,घंटा घर व छपवा तिराहे पर बाइक की जांच में युवकों को बाजारो में शान्ति के साथ चलाने का हिदायत दिया गया।इस दौरान कई लोगों को फटकार लगाकर छोड़ा गया। आमजनमानस से बात कर संदिग्ध दिखे लोगों की तत्काल सूचना पुलिस को सूचित करने की बात कही।इसी दौरान छपवा चौकी पर उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।इस मौके पर इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव, चौकी संजय दुबे आदि पुलिस फोर्स मौजूद थी।

एसएसबी व पुलिस ने 273 शीशी नेपाली के साथ दो युवको को किया गिरप्तार

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय ================== पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात्रि चंडी थान के पास गश्त के समय 273 शीशी नेपाली शराब के साथ बरवा भोज निवासी भुल्लन व राजेश दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामद सामान,बाइक व आरोपितों को कब्जे मे लेकर थाना लाया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया कि दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई किया गया है।

पैसिया में समाजसेवी परसुराम ने जलवाया अलाव

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ===================== कड़ाके की ठंढ को देखते हूए पैसिया ललाईन मे समाजसेवी परसुराम चौधरी द्धारा अलाव की व्यवस्था कराया गया है।इस दौरान मौके पर मौजूद दयाशकर शिवपूजन,रेहान रमेशचन्द,आदि लोग मौजूद रहे।

गरीबो में समाजसेवियो ने 101 जरूरतमंदो को कंबल किया वितरित

नौतनवा से प्रभाकर दूबे =============== नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के ग्रामसभा बड़हरा के टोला हड़हवा में समाजसेवी पुजारी शुक्ला सहित अन्य लोगो ने ठंड से ठिठुर रहे गरीबों में 101 कंबल वितरित किया । इस दौरान रामजन, अली, चंद्रवती , विन्द्रवती , सोमावती , मसीलुन निशा, अनारी, रामप्रीत , दिनेश , कालीचरण सहित दर्ज़नों ग्रामीणों को कंबल का वितरित किया । कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी पुजारी शुक्ला ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए गरीबों के बीच कंबल  वितरण करना एक पुनीत कार्य है । इससे लोगों को ठंड से अपना बचाव करने में काफी मदद मिलेगी । इस दौरान बाबुनन्दन शर्मा , हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय , ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकांत यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

तीन बोरी विदेशी मटर के साथ बाइक व तस्कर गिरप्तार,जेल

कोल्हुई से विनोद =========== कोल्हुई थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी जोगियाबारी के पुलिसकर्मियो ने ग्राम बटइडिहा निवासी वसीम पुत्र आशिक अली को बिना नंबर की बाइक पर लदकर नेपाल तीन बोरी विदेशी मटर के साथ गिरफ्तार किया है।जिनके उपर विधिक कार्रवाई कर 11 कस्टम एक्ट के तहत वाह व मटर सीज कर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया ।

दारोगा ने जूता से पीटा तो दिव्यांग ने आग लगाकर दिया जान,एसपी ने किया लाईन हाजिर

 शीतलापुर से करूणेश पाण्डेंय =================== महराजगंज जनपद में दारोगा द्वारा जूता मारने से आहत 24 वर्षीय दिव्‍यांग जगरनाथ उपाध्‍याय ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्‍महत्‍या कर लेने से पूरे जनपद पुलिसिया कार्रवाई से हतप्रद है। वही दिव्‍यांग की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी रोहित सिंह सजवान ने आरोपित दारोगा (चौकी इंचार्ज शीतलापुर) भगवान बक्श सिंह को आनन फानन में लाइन हाजिर कर दिया है। दिव्‍यांग से विवाद करने वाली महिला शीला देवी समेत चार लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ निचलौल रणविजय सिंह को सौंपते हुए तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है।वही लोगो को अब पुलिस से विश्वास उठता दिखाई दे रहा है।

करेंट के चपेट में आने से सारस पक्षी की मौत,जानवर बना रहे राजपक्षी के शव को आहार

बेलवा से श्रीनरायन गुप्ता ================ कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा नहर के पास गिरे तार के चपेट मे आने से राजकीय पक्षी सारस की मौत हो गई।लेकिन सूचना के बाद नही पहुंची विभाग तो जानवर अपना निवाला बना रहे।वही जिम्मेदरानों के गैर जिम्मेदाराना हरकत से पक्षी सारस को जान देकर कीमत चुकानी पडी। वह पक्षी प्रेमी सारस की मौत पर दुख प्रकट करते हुए ढिलाई बरतने वाले कर्मियों पर कारवाई की मांग की। सोहगी वरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के बेलवा नहर मे विचरण कर रहे पक्षी सारस जो गिरे हुए तार के चपेट मे आने से मौत हो गई।सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी नही पहुचे पक्षी को जानवर अपना शिकर बना रहे थे।इस संदर्भ में रेजर विजय शंकर दिवेदी ने बताया कि मामला संज्ञानमें नही है।

अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो युवक घायल,एक की हालत नाजुक

 कोल्हुई से विनोद दूबे ============== थाना क्षेत्र कोल्हुई के ग्राम बनकसिहा के पास बाइक अनियंत्रित होने से दो लोग गिर कर घायल हो गए। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के गांव लेहड़ा खास निवासी संगम लोधी उम्र 20 वर्ष व लक्ष्मण लोधी उम्र 22 वर्ष अपनी बाइक से अपने रिश्तेदार के घर महुआरी आए थे जहां से वापस घर जाते समय कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग पर बनकसिहां के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो जाने से दोनों गिर कर घायल हो गए जिसमें संगम लोधी उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने आनन-फानन में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार हेतू स्वास्थ्य केंद्र बहदुरी पहुंचाया जहां पर उपचार के बाद संगम लोधी की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि संगम लोधी की हालत गंभीर है।

कोल्हुई पुलिस के छापेमारी में बभनी गांव से 39 बोरी विदेशी मटर बरामद,तस्कर फरार

कोल्हुई से विनोद दूबे ============= पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोल्हुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर अपनें हमराहियों के साथ बभनी गांव में छापा मारकर 39 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है।पुलिस को देख मकान मालिक प्रकाश जायसवाल वहां से फरार हो गया। पुलिस सारे माल को थाने लाई। जहां उसका वजन कुल 18 क्विंटल पचास किलो है।और उसका मूल्य करीब एक लाख रुपए तक है। इस छापेमारी में केशरी सिंह सोनू यादव वशिष्ठ नारायण आदि जवान शामिल रहे।थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि किसी को भी तस्करी करने की छूट नहीं दी जा सकती।

बाग से सागौन की लकड़ी चोरी

जमुहनिया से करूणेश पाण्डेंय  =================== कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम जमुहनिया निवासी कृष्ण मूर्त्ति धर दूबे की बागीचे में रखा सागौन की लकड़ी बीती रात किसी  अज्ञात चोरो ने चुरा लिया।इस संदर्भ में पीड़ित कृष्नमूर्तिधर दूफे ने पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाया है।

ट्रेन पर चढने के चक्कर में गिरकर 90 वर्षीय बृद्ध घायल,लोगो के सहयोग से सीएचसी में भर्ती कराया गया

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= सोमवार को नौतनवां से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से सवार होकर नौतनवां थाना क्षेत्र के कुरूहवां संपतिहा निवासी रामनाथ 90 वर्षीय अपने घर से आनन्द नगर जा रहा था, भूलवश आनन्द नगर समझकर लक्ष्मीपुर उतर गया। जब उसे पता चला कि गलत जगह उतर गया है, आनन-फानन में चलती ट्रेन पकडने चक्कर मे प्लेटफार्म पर गिर गया।जिसे भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रभाकर दूबे सहित स्थानीय यात्रियो व रेलकर्मियों के सहयोग से लक्ष्मीपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि थोडा पैर चोटिल हो गया है।जिन्हे इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

पूर्व जिला परिसद सदस्य का निधन से शोक की लहर,लोगो ने दिया श्रद्धाजलि

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया =================  लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के समाजसेवी व पूर्व जिला परिसद सदस्य सुरेश दत्त पाण्डेंय की शनिवार की भोर में निधन की खबर सुनते ही लक्ष्मीपुर क्षेत्र व रिस्तेदारो में शोक की लहर दौड़ गई।90 वर्षीय पाण्डेंय काफी दिनो से विमार चल रहे थे।जिन्होने अन्तिम सास अपने पैत्रिक आवास लक्ष्मीपुर में लिया।यह अपने पीछे हरा-भरा पूरा चार बेटे नाती पनाती सहित फलता-फूलता परिवार छोड़कर गए है।वही इनके निधन के पर एक शोक का आयोजन कर कस्बे में एक श्रद्धाजलि दिया गया।इस दौरान पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय,भाजपा प्रभारी समीर त्रिपाठी,जिला पंचायत सदस्य सुरेश चन्द साहनी,लाल बाबू,ओमप्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता,रगीले तिवारी,नरेन्द्र सिंह,मो सुबराती, बबलू पाण्डेय,जन्त्री प्रसाद,मुहम्मद अहसन खां,सरदार गोल्डी सिंह,सरदार मंटी सिंह,सरदार बाबी सिंह,राघवेन्द्र राय,नंदलाल,डा सकील ,प्रदीप मद्धेशिया,आशुतोष शुक्ला,गोलू अग्रहरी,दुर्गेश गुप्ता,आजाद तिवारी,अरविन्द जायसवाल,सहित सैकड़ो लोग शामिल होकर उनके आत्मा के शान्ति के लिए प्रार्थना किया।

कुहरे के कारण भटक कर परसौनी गांव में पहुंचा साभर हिरन,कुत्तो से ग्रामीणो ने बचाया

चौक से करूणेश पाण्डेंय ================ महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के जानवरो का भी हाल पतला हो गया है।कोहरा शुरू होते ही वन्यजीवो का रास्ता भटकने का शिलशिला शुरू हो गया।जो जंगल से भटक कर बाहर आ जा रहे हैं।जिसका जीता जागता प्रमाण रविवार को दक्षिणी चौक रेंज के ग्राम परसौनी में देखने को मिला जो जंगल से सांभर परसौनी गांव में आ पहूंचा। कुत्तों से बचने के लिए वह एक गड्ढे के उपर से छलांग लगा दिया।जो उसमे फस गया। इस दौरान परसौनी गांव के लोगों की नजर पड़ी। कुत्तों से बचाकर  डायल 112 पर फोन कर सूचना दिया।सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढे से सांभर को बाहर निकाला।वन कर्मी सांभर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।

चंद्र प्रकाश सिंह ऊर्फ चंदू भैया को मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा कार्यालय पर हुआ जोरदार स्वागत

बृजमनगंज से ममता जायसवाल ====================  चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ चंदू भैया के बृजमनगंज मंडल का अध्यक्ष चुने जाने पर रविवार को बृजमनगंज भाजपा पार्टी कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। जिसकी अगुवाई ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर ने किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार जयसवाल द्वारा उनके मंडल अध्यक्ष चुने जाने पर फूलमाला पहनाकर बधाई दी गई। इसके अलावा ग्राम पंचायत सौरहा के दिलीप गुप्ता, भाजपा जिला सहसंयोजक राकेश जायसवाल,  चंदशेखर यादव, उदयराज यादव, गुलाबचंद, श्रीराम गुप्ता, बबलू चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया, मनोज सिंह, गुल्ली सिंह, राजेंद्र प्रसाद, मुन्ना प्रसाद यादव आदि लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह चंदू सिंह को बहुत-बहुत बधाई दी।

बाइक खड़ी करके गए सब्जी बाजार बहदुरी में चोरो ने उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस

बहदुरी से विनोद दूबे ============= कोल्हुई थाना क्षेत्र गांव बहदुरी बाजार से लालपुर निवासी रामजन्म की बाइक उस समय चोरी हो गई।जब वह बाइक खड़ी कर बाजार में सब्जी खरीदने गये थे।इस बावत उन्होंने कोल्हुई थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी कोल्हुई सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सोनचिरैया के बाग में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला किशोर का शव

कोल्हुई से विनोद दूबे ============== थाना क्षेत्र कोल्हुई के गांव सोनचिरैया के शिवलहवा टोला के एक बगीचे में भाई के डांट से क्षुब्ध एक 15 वर्षीय युवक ने गले में बंधे मफलर के सहारे एक आम के पेड़ से लटक कर जान दे दी। युवक का नाम सिद्धार्थ पुत्र शिवप्रकाश बारी निवासी ग्राम सोनचिरैया थाना कोल्हुई है। घटना का समय दिन में 11 बजे है। मृतक कक्षा 6 का छात्र था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कर पी एम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

एसडीएम व सीओ ने पीस कमेटी बैठक में शांन्ति बनाए रखने की किया अपील

कोल्हुई से विनोद दूबे ============= कोल्हुई थाने पर एक आवश्यक बैठक कर नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने के बाद से उपजे विवाद को देखते हुए उपजिलाघिकारी फरेन्दा राजेश जायसवाल व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति व्यस्था बनाये रखने व आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की । बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जिला पूर्ण रूप से  आपसी  शौहार्द बनाये हुए है और आप लोगो से हमारी यही अपील है कि आप लोग यही भाईचारा बनाये रखे इसके बाद भी कही कोई अराजक तत्व आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिष करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा धनन्जय सिंह मो इस्माइल व भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

उपद्रवियो के गिरप्तारी के लिए गोरखपुर पुलिस ने शोशल मीडिया पर डाला फोटा गिरप्तारी कराने वालो को मिलेगा नकद पुरस्कार

गोरखपुर से पवन मद्धेशिया ================= गोरखपुर में सीएए को लेकर हुए बवाल के दूसरे दिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।शनिवार को घंटाघर, रेती, नखास आदि इलोकों मेन छिटफुट दुकानेन खुली रहीं।लेकिन ग्राहकों की आवाजाही काफी कम थी। गिरफ्तारी कराने में मदद की अपील ====================== इस बीच पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो शोशल मिडिया पर जारी कर उनकी गिरफ्तारी कराने में लोगों से मदद मांगी है।सार साथ ही सहयोग करने वालों को नकद ईनाम देने की घोषणा की है।   नमाज के बाद किया था उपद्रव ===================  शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद कुछ युवा सीएए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मदीना मस्जिद पर पहुंच गए। उपद्रवियों ने वहां नागरिक सुरक्षा कोर के दो स्वयंसेवक को पीट दिया। इसी बीच नखास चौराहे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। तीन पुलिसकर्मी सहित चार लोग हुए हैं घायल ============================ उपद्रवियों के हमले में तीन पुलिस वालों सहित चार लोग घायल हो गए थे। बाद में लाठीचार्ज कर और आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने किसी तरह से हालात पर काबू पाया।  22 उपद्रवियों की हुई गिरफ्...

शैक्षिक भ्रमण पर छात्राओ आशिर्वाद देकर रवाना करते प्रवंधक डा ओमप्रकाश चौधरी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= भगवान बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी बौद्ध विहार के शैक्षिक भ्रमण पर शुक्रवार को सरदार पटेल इण्टर कालेज के छात्र व छात्राओ की अलग-अलग टोली रवाना हुई।जहां विद्यालय के प्रवंधक डा ओम प्रकाश चौधरी ने शैक्षिक भ्रमण पर ज्ञानपरख बाते बौद्धिक छमता के विकास व समाज में कुछ अलग करने का भी छात्राओ को शुभकामना दिया। शुक्रवार को सुबह सरदार पटेल सोन्धी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा रमईराम चौधरी के नेतृत्व में 100 बच्चे जिसमें 50 छात्र 50 छात्राओ की टोली भ्रमण पर निकली।उन्होने बताया कि बच्चो को भगवन बुद्ध के जन्म स्थली सहित वहा विभिन्न प्रमुख स्थलों के साथ नेपाल के महत्वपूर्ण व दार्शनिक जगहो को दिखाया जाएगा।जिससे उनमें बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। साथ ही ऐतिहासिक एवं भौगोलिक ज्ञान विकसित होने के साथ साथ भगवन बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलकर कुछ समाज के लिए नया करने का अवसर मिलेगा।इस दौरानशालिनी,नीलम,सपना,संगीता,सोनाली,संध्या,अर्चना,विवेक,रमेश,संजय,आकाश,राहुल सहित शिक्षक मौजूद रहे।

ग्रामीणो ने प्रधान पर पात्रो को शौचालय न देने का लगाया आरोप विरोध प्रदर्शन कर मांगा अपना हक

रायपुर पंण्डित से विनोद दूबे ================== गुरूवार को ग्राम पंचायत रायपुर पंण्डित में दर्जनो महिला पुरूष ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान द्वारा पात्रो को शौचालय का लाभ न दिए जाने के विरोध प्रदर्शन कर शासन से पात्रो को शौचालय दिलाने व ग्राम प्रधान व सचिव पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।उनका कहना है कि ग्राम पंचायत का सोनारी टोला प्रधानमंत्री के अति महत्वाकाक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय से वंचित है।जो प्रधान ने बदले की भावना से शौचालय गरीबो को नही दिया। इस दौरान विनोद कुमार बर्मा,मालती,पुष्पादेवी,जोगेदरी,कैलाशी,माया,श्रीकात्ती,शकुत्तला,किरन,गंगोत्री,सूर्यमती,अनीता,अकाली,नन्दनी,सीमा,झिनकी,शर्मिला,सुनीता,सीमा,बुना,किरन,उर्मिला,रीता,दुर्गावती,गुडिया,बन्दना,विन्दा,मनिता,शकुन्तला बर्मा,रेनू आदि गृहिणीयों का कहना है कि सरकार के जनकल्याणकारी योजना से हम लोग वंचित रहे तो आने वाले समय में जिलाधिकारी कार्रयालय पर धरने पर बैठने को मजबूर होगे।वही प्रधान टिंकल पाण्डेंय ने बताया कि मामला संज्ञान में जल्द ही शौचालय पात्रो को दिया जाएगा।

सरकार के गड्डामुक्त सड़का के दावे को आइना दिखा रहा लक्ष्र्मीपुर हरैया मार्ग पर एकमा में वर्षो जमा पानी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= एक तरफ सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर दावे पर दावे कर अपनी पीठ थपथपा रही है।तो वही चर्चित स्थान लक्ष्मीपुर एकमा में सड़क पर वर्षो से जल जमाव सरकार के दावे की हवा निकाल रही है।जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों पर संकट पैदा हो रहा है।लेकिन विभाग सबकुछ जानकर अंजान बन बैठी है। जनपद का चर्चित स्थान लक्ष्मीपुर में सरकार के गड्डामुक्त सड़क का दावा सिर्फ दावा ही वनकर रह गया है।धरातल पर हकीकत तो कुछ और ही है।यदि सड़क की बात करे तो गड्डामुक्त के नाम पर दस फीसद काम कराकर सरकार के फरमान की इतिश्री कर दिया जाता है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर से हरैया चौराहे को जोड़ने वाली सड़क है।जहां वर्षो वर्ष टूटी हुई सड़क पर पानी जमा रहता है।जिससे आने जाने वाले आम जनमानस को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।यहां खराब सड़को का तो एक नमूना मात्र है।जहा बेलवा से जमुहनिया,एकसड़वा से गुलरिहां,बेलवा से भगीरथपुर,भगीरथपुर से चैनपुर,मोगलहा सें भगीरथपुर सोन्धी से लक्ष्मीपुर,बेलासपुर,मेहदिया,कोट कम्हरिया,सिंहपुर थरौली,अमवा सहित अनेक सड़को का हाल बुरा है।इस संदर्भ मे...

ललाइन पैसिया चौराहे पर आजादी के बीर जवानो को श्रद्धांजलि देकर किया याद

 ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ====================== गुरूवार को शांम पैसिया ललाईन चौराहे पर राम प्रसाद विस्मिल,अशफाकुल्लाह खाँ,रोशन सिह के शहादत पर कैण्डिंल जलाकर दो मिनट मौन रह कर उन्हे श्रद्धाजंलि दिया गया।और सभी लोगो एक साथ कहा कि उनके द्वारा दिया गया वलिदान पूरा देश याद करता रहेगा।इस दौरान दुर्गेश, राजकुमार, रणजीत, रमेश,डाअब्दुल सलाम ,सोनू मोदनवाल ,राहुल ,श्याममोहन अजित ,सुरज कशौधन सहित काफी लोग सभा में मौजूद रहे।

प्रदेश के इन जिलो में अगले 24 घंटे में हो सकती है भारी बारिस,मौसम विभाग ने दिया चेतावनी

पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ================ अगले 24 घंटे के दौरान इन शहरों में ======================  तेज बारिश के आसार ============== बता दें,के देश के कई हिस्सों में मॉनसून के कमजोर पड़ने और दक्षिण तथा मध्य भारत में सूखे जैसे हालात पैदा होने की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और पंजाब में अच्छी बारिश की खबर आ रही है। वहीं,प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 से 36 घंटों के दौरान इन राज्यों के कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है और बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं और इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है तो इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। उत्तर प्रदेश के लिए मौसमी चेतावनी ====================== वहीं,अगले 24-36 घंटों के दौरान, राज्य के इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच,सिद्धार्थ नगर, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बारा बांकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, चंदौली, चित्रकूट, *देवरिया* , फैजाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, *गोरखपुर* , हमीरपुर, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी. खीरी, *कुशीनगर* , लखनऊ, ...

घोघी नदी पर बने सेतू के रेलिंग पर चोरो किया हाथ साफ,संकट में यात्रियों का सफर

लोटन से विनोद दूबे ============= जनपद महराजगंज के पश्चिमी छोर पर सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली सेतू  के उत्तरी छोर के हिस्से के रेलिंग पर चोरो ने अपने हाथ का कमाल दिखा दिया।जिसका परिणाम वेशकीमती लोहे के रेलिंग गायब हो जानें से आम जनमानस को पुल पार करने में खतरा बढ गया है। महराजगंज और सिद्धार्थनगर जनपद के बीच बहने वाली घोघी नदी पर दोनो जनपद को जोड़ने वाले पुल के रास्ते को बौद्ध परिपथ के नाम से भी जाना जाता है।जो सरावस्ती,अलिगढवा, लूम्विनी,कुशीनगर सहित आधा दर्जन बौद्ध स्थलो को जोड़ता है।यदि ऐसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने सेतू पर विश्व में बौद्ध को मानने वाले सभी देशो के पर्यटक यही पुल पार करके जा रहे है। इसके बाद भी रेलिंग का हाल इतना खराब है।और किसी जिम्मेदार अधिकारी व जन प्रतिनिधि का ध्यान न पड़ना इससे यह ज्ञात होता है।कि जिम्मेदार अपने कर्तत्वयों से विमुख दिखाई दे रहे जो चिन्ता का विषय है।इस पुल से स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चे जो रेलिंग पकड़ कर ही चलते रहते है।जिसके कारण कभी भी यह पुल दुर्घटना का कारण हो सकते है ऐसे में ग्राम प्रधान अशोक त्रिपाठी मुन्ने दूबे आदित्य दूबे ...

सटर का ताला तोड़कर दूकान से लाखो के जेवरात चुरा ले गए चोर जांच में जुटी पुलिस

नौतनवां से करूणेश पाण्डेंय ================== परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम कोहरगड्डी चौराहे पर एक सराफ की दुकान में रात्रि ताला तोड़कर कर चोरो द्वारा लाखों रुपये के जेवर व नगदी उठा ले गए ।यह जानकारी मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को तब हुई जब दुकान का ताला टूटा देख लोगो ने दुकान मालिक व पुलिस को सूचित किया ।इस संदर्भ मेंश दुकान मालिक संदीप वर्मा निवासी मर्ज़ादपुर थाना परसामालिक में तहरीर दिया है।बताया कि सोमवार रात दुकान बंद कर प्रति दिन की तरह घर चले गए ग्रामीणों की सूचना पर चोरी की जानकारी हुई। अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए न्याय की गुहार लगाया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।थानाध्यक्ष विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

डीएम से मिलकर सुरेश सहानी ने चानकी पुल में किसानो के नुकसान की भरपाई के साथ सात सुत्रीय मांग सौपा

महराजगंज से पवन मद्धेशिया =================== सोमवार को जिला पंचायत सदस्य व किसान युनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश सहानी के नेतृत्व में दर्जनो किसानो ने जिलाधिकारी से मिलकर मिलकर चानकी पुल में हुए जमीन नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग किया।साथ ही आम जनमानस के हितो के लिए सात सुत्रीय मांग पत्र देकर विचार करने का निवेदन किया। सोमवार जिले पर समाजसेवी सुरेश सहानी ने बहु प्रतिक्षित चानकी के पुल से किसानो का जो जमीन नुकासान हुआ है।उसे लेकर जिलाधिकारी महराजगंज से दर्जन भर किसानो के साथ मिलकर अपने जमीन का हुए नुकसान का भरपाई की मांग किया।बताया कि चानकी पुल बनाते समय किसानो की जमीन का कुछ हिस्सा आ गया था।इसी के साथ सात सुत्रीय मांग सहित चानकी मार्ग से देवदह बनरसिहा,कजरी,सहित सभी वनग्राम को जोड़ा जाए।रोहिन के कटान से हुए नुकसान व बचाव के लिए ठोस कार्रवाई किया जाए।नेपल से झरही नदी का केमिकल का गंदा पानी भारतीय सीमा में जंगली जानवरो व पशुओ को भारी नुकसान पहुंचा रहे है।इनके रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई किया जाए।वन क्षेत्र के तालबो को पशु पक्षियो के हितो को देखकर जलसंचय की व्यवस्था कराए।किसानो के फसलो को जंगल...

जिलाधिकारी महराजगंज ने खराब मौसम व ठंढ को देखते हुए शनिवार को कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद करने का दिया आदेश

पवन मद्धेशिया महराजगंज से ==================  महराजगंज जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने ठंढ और खराब मौसम को देखते हुए शनिवार को कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है।यह जानकारी जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय से एक प्रेसनोट के माध्यम से दिया।

मधवलिया गो सदन के गायब हुए पशुओ की जांच करने पहुचे ग्राम्य विकास सचिव के रविन्द्र नायक,अधिकारियो के फूले हाथ पाव

मधवलिया से करूणेश पाण्डेंय =================== बृस्पतिवार को दोपहर सचिव के रविंद्र नायक मधवलिया में गोवंशीय पशुओं की जांच करने जैसे ही पहुंचे अधिकारियों के हाथ पाव फूल गया।सर्व प्रथम गोसदन में पशुओ के रख रखाव व चारा को देखा साथ ही पूछा की एक पशु को कितने मात्रा में भूसा दिया जाता है। पशुओं के लिए सिर्फ भूसा देख नाराज हो गए।तत्पश्चात रजिस्टर उपचार रजिस्टर के साथ-साथ गोसदन में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खोल कर देखा।और अगल-बगल गांव के लोगों से जानकारी किया कि इतने संख्या में पशु कहा गए।इसका कोई भी अधिकारी कर्मचारी सटीक जबाब नहीं दे पाया। गोसदन की मानीटरिग कर रहे रामू यादव के साथ साथ ग्राम प्रधान व ग्रामीणो से भी जानकारी लिया।सभी लोगो ने गोतस्करी के प्रकरण को खिरिज किया।और गायों की मरने की बात बताया।वही उपलाधिकारी से कहा कि दो दिनों के अंदर सभी पास के गांव में लेखपालों द्वारा वेसहारा पशुओं की गणना कर सूचित करे।साथ ही मनरेगा से गोसदन की जमीन को तार बाड़ से घेरने के लिए खंड विकास अधिकारी को कहा।इस मौक्के पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग गोरखपुर राजेश त्रिपाठी ,रोग नियंत्रण एवं परिक्षेत्र डॉ एसके...

लक्ष्मीपुर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण को लेकर विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने व्यापारियों के साथ किया बैठक

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= बुधवार को लक्ष्मीपुर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों व पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बैठक कर सड़क की रूपरेखा पर गहन चर्चा किया। जिससे लोगो को जाम से निजात दिलाया जा सके।  विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे की सड़क चौड़ीकरण को लेकर काफी दिनो से लोगो द्वारा मांग किया जा रहा था। जिसे लेकर शासन स्तर तक प्रयास किया गया। जिस क्रम में  चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ सड़क की पैमाईस कराकर शासन को रिपोर्ट भेज दिया है। जल्द ही सड़क का काम शुरू होना है। वहीं दूसरी तरफ अधिकतर मकान सड़क की जद में आने से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध व्यक्त किया गया।  जिसे लेकर बैठक कर उसका हल निकालने का प्रयास किया गया।जिस बैठक में सात मीटर की सड़क व एक - एक मीटर नाली को लेकर अधिकांश लोगों अपनी सहमति जताई है। बताया कि जनहित व जाम को देखते हुए आम सहमति बनाने का प्रयास जारी है। इस दौरान निर्माण खंड के जेई आरपी जिज्ञासू,आलोक रंजन,अफरोज, समाजसेवी डा ओम प्रकाश चौधरी, झिनकू चौबे, गणेश गुप्ता, पवन मद्धेशिया...

पत्नी को बचाने गए पति को पीट-पीट कर किया लहू-लूहान,जिला अस्पताल रेफर

अडडा बाजार से करूणेश ================  नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरवा बनकटा में मंगलवार रात बूढी मां को खाना खिलाने गई पत्नी को पट्टीदारों द्वारा मारने की सूचना पर बचाव करने गए उसके पति आजाद को बेरहमी से लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिया।वही घायल अवस्था में युवक को ग्रामीणों ने सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया,वही चिकित्सकों ने हालत खराब देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई

भगीरथपुर में डेमो ट्रेन के चपेट में आने से दिव्यांग घायल,मेडिकल कालेज जाते समय मौत

भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे ================  गोरखपुर से नौतनवा जा रही डेमो ट्रेन की चपेट में आने से भगीरथपुर निवासी रमेश गुप्ता 35 घायल हो गया।वही आनन-फान में निजी साधन से ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया, जहां हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।जहा मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंने से पहले ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कान से बहरा था ट्रेन की आवाज न सुनने के कारण उसकी चपेट में आ गया। 

एसएसबी ने तस्करी के कपड़े के साथ एक तस्कर को किया गिरप्तार

बरगदवा से करूणेश पाण्डेंय ================== बरगदवा थाना के असोगवा के पास मंगलवार को सांय एसएसबी ने एक तस्कर को भारी संख्या में कपड़ा के साथ हिरासत में लिया ।सामान को लेकर तस्कर नेपाल जा रहे थे । पकड़े गए सामान को एसएसबी उपनिरीक्षक ने कार्रवाई के लिए निचलौल कस्टम को सौप दिया ।