भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे
================
गोरखपुर से नौतनवा जा रही डेमो ट्रेन की चपेट में आने से भगीरथपुर निवासी रमेश गुप्ता 35 घायल हो गया।वही आनन-फान में निजी साधन से ग्रामीणों की सहायता से सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया, जहां हालात गंभीर देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।जहा मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंने से पहले ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह कान से बहरा था ट्रेन की आवाज न सुनने के कारण उसकी चपेट में आ गया।
Comments
Post a Comment