महराजगंज से पवन मद्धेशिया
===================
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य व किसान युनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश सहानी के नेतृत्व में दर्जनो किसानो ने जिलाधिकारी से मिलकर मिलकर चानकी पुल में हुए जमीन नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग किया।साथ ही आम जनमानस के हितो के लिए सात सुत्रीय मांग पत्र देकर विचार करने का निवेदन किया।
सोमवार जिले पर समाजसेवी सुरेश सहानी ने बहु प्रतिक्षित चानकी के पुल से किसानो का जो जमीन नुकासान हुआ है।उसे लेकर जिलाधिकारी महराजगंज से दर्जन भर किसानो के साथ मिलकर अपने जमीन का हुए नुकसान का भरपाई की मांग किया।बताया कि चानकी पुल बनाते समय किसानो की जमीन का कुछ हिस्सा आ गया था।इसी के साथ सात सुत्रीय मांग सहित चानकी मार्ग से देवदह बनरसिहा,कजरी,सहित सभी वनग्राम को जोड़ा जाए।रोहिन के कटान से हुए नुकसान व बचाव के लिए ठोस कार्रवाई किया जाए।नेपल से झरही नदी का केमिकल का गंदा पानी भारतीय सीमा में जंगली जानवरो व पशुओ को भारी नुकसान पहुंचा रहे है।इनके रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई किया जाए।वन क्षेत्र के तालबो को पशु पक्षियो के हितो को देखकर जलसंचय की व्यवस्था कराए।किसानो के फसलो को जंगली जानवरो से वचाव के लिए।कटीले तारबाड़ लगवाए।लक्ष्मीपुर,चौक,पकड़ी को जोड़ तीनो वन क्षेत्रो को जोड़कर जंगली जानवरो के लिए वन अभ्यरण बनाया जाए।इस दौरान दर्जन भर किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment