नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय
==================
पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात्रि चंडी थान के पास गश्त के समय 273 शीशी नेपाली शराब के साथ बरवा भोज निवासी भुल्लन व राजेश दोनो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामद सामान,बाइक व आरोपितों को कब्जे मे लेकर थाना लाया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष परमाशंकर यादव ने बताया कि दोनो के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई किया गया है।
Comments
Post a Comment