कोल्हुई से विनोद दूबे
=============
कोल्हुई थानाक्षेत्र के लट्ठहवा घाट के पास घोंघी नदी पार कर नेपाल ले जायी जा रही 31 बकरियो के साथ तीन तस्करो को एसएसबी खैरा व कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के रहने वाले तीन तस्कर सीमा शुल्क को बचाने के चक्कर में चोर सीमा के खुले रास्ते से 31 बकरियों के साथ घोंघी नदी पार करते वक्त एसएसबी खैरा व पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।पकडे गए आरोपियों की पहचान दीपक खत्री, यस मोहम्मद निवासी मधुबनी रुपन्देही नेपाल व अब्दुल कमर पड़रिया रुपन्देही नेपाल के रूप में हुयी ।इन सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस नें पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में है ।
Comments
Post a Comment