रायपुर पंण्डित से विनोद दूबे
==================
गुरूवार को ग्राम पंचायत रायपुर पंण्डित में दर्जनो महिला पुरूष ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान द्वारा पात्रो को शौचालय का लाभ न दिए जाने के विरोध प्रदर्शन कर शासन से पात्रो को शौचालय दिलाने व ग्राम प्रधान व सचिव पर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।उनका कहना है कि ग्राम पंचायत का सोनारी टोला प्रधानमंत्री के अति महत्वाकाक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय से वंचित है।जो प्रधान ने बदले की भावना से शौचालय गरीबो को नही दिया। इस दौरान विनोद कुमार बर्मा,मालती,पुष्पादेवी,जोगेदरी,कैलाशी,माया,श्रीकात्ती,शकुत्तला,किरन,गंगोत्री,सूर्यमती,अनीता,अकाली,नन्दनी,सीमा,झिनकी,शर्मिला,सुनीता,सीमा,बुना,किरन,उर्मिला,रीता,दुर्गावती,गुडिया,बन्दना,विन्दा,मनिता,शकुन्तला बर्मा,रेनू आदि गृहिणीयों का कहना है कि सरकार के जनकल्याणकारी योजना से हम लोग वंचित रहे तो आने वाले समय में जिलाधिकारी कार्रयालय पर धरने पर बैठने को मजबूर होगे।वही प्रधान टिंकल पाण्डेंय ने बताया कि मामला संज्ञान में जल्द ही शौचालय पात्रो को दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment