बृजमनगंज सें ममता जायसवाल
====================
बृजमनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा के दरबारीचक में लोगों में एक सप्ताह से कौतूहल व दहशत बना अजगर सांप शुक्रवार को ग्रामीणों की मदद से बिल को खोद कर बाहर निकला गया। जिसे वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।
अजगर सांप कुछ दिन पूर्व उक्त ग्राम सभा के निवासी एडवोकेट राम अवध मौर्य के घर के पास दिखाई दिया था। तब से लोगों में दहशत बना हुआ था ।सूचना पर वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही वह विलुप्त हो गया और काफी प्रयास के बाद भी दिखाई नही दिया। शुक्रवार को दुबारा मकान के सामने फूल की झाड़ियो के नीचे दिखाई दिया। लेकिन थोड़ी देर में वह अपने बिल में घुस गया यह सुनकर कुछ ही देर में लोगो की भीड़ जुट गयी ।यह सूचना वन विभाग के खुर्रमपुर बीट के वन दरोगा अनिल सिंह को दी गई। राज बहादुर चौरसिया,प्रभू चौरसिया,राम चन्दर,मनोज चौधरी,विनोद यादव,राम सूरत आदि ग्रामीणों ने बिल के आस-पास खुदाई करना शुरू कर दी। करीब दो घण्टे के प्रयास के बाद अजगर को बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंचे वन रक्षक राम लखन के साथ अशोक जायसवाल को अजगर का बच्चा सौप दिया गया।
Comments
Post a Comment