बेलवा से श्रीनरायन गुप्ता
================
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा नहर के पास गिरे तार के चपेट मे आने से राजकीय पक्षी सारस की मौत हो गई।लेकिन सूचना के बाद नही पहुंची विभाग तो जानवर अपना निवाला बना रहे।वही जिम्मेदरानों के गैर जिम्मेदाराना हरकत से पक्षी सारस को जान देकर कीमत चुकानी पडी। वह पक्षी प्रेमी सारस की मौत पर दुख प्रकट करते हुए ढिलाई बरतने वाले कर्मियों पर कारवाई की मांग की। सोहगी वरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र के बेलवा नहर मे विचरण कर रहे पक्षी सारस जो गिरे हुए तार के चपेट मे आने से मौत हो गई।सूचना के बाद वन विभाग के कर्मचारी नही पहुचे पक्षी को जानवर अपना शिकर बना रहे थे।इस संदर्भ में रेजर विजय शंकर दिवेदी ने बताया कि मामला संज्ञानमें नही है।
Comments
Post a Comment