किसान के संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले सप्ताह भर बाद भी नही हुआ मुकदमा दर्ज,हियुवा के युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य ने दिया अल्टीमेटम
बृजमनगंज से ममता जायसवाल
====================
बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह पूर्व ग्राम सभा कवलपुर टोला रामदत्तपुर में रात्रि में खेत रखाने गए किसान राजकुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में शव खेत में मिली थी।इस मामले में एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नही हुआ है।
थक हार चुके मृतक के परिजन शुक्रवार की दोपहर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा के साथ बृजमनगंज थाना पहुंच कर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। मृतक के पुत्र राकेश पासवान का कहना है कि घटना सुनने के बाद घर जब आया तब मैंने बृजमनगंज पुलिस को तहरीर दिया। लेकिन उनके द्वारा मेरे तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। बार-बार थाने पर दौड़ाया जा रहा है। जबकि मेरे पिताजी की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। जिला पंचायत सदस्य और हिंदू युवा वाहिनी भारत के जिला संयोजक जितेंद्र शर्मा का कहना है घटना के सात दिन बाद तक मुकदमा दर्ज होना, मोबाइल कॉल डिटेल को न मंगवाना और परिवार को बार-बार थाने पर दौडाना पुलिस की कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है।यदि मुकदमा दर्ज कर सही ढंग से जांच करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो हम लोग परिजनों व ग्रामीणों को लेकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय का कहना है कि तफ्तीश चल रही है। मृतक का विसरा जांच के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Comments
Post a Comment