कोल्हुई से विनोद दूबे
=============
पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोल्हुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर अपनें हमराहियों के साथ बभनी गांव में छापा मारकर 39 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है।पुलिस को देख मकान मालिक प्रकाश जायसवाल वहां से फरार हो गया। पुलिस सारे माल को थाने लाई। जहां उसका वजन कुल 18 क्विंटल पचास किलो है।और उसका मूल्य करीब एक लाख रुपए तक है। इस छापेमारी में केशरी सिंह सोनू यादव वशिष्ठ नारायण आदि जवान शामिल रहे।थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि किसी को भी तस्करी करने की छूट नहीं दी जा सकती।
Comments
Post a Comment