Skip to main content

कोल्हुई पुलिस के छापेमारी में बभनी गांव से 39 बोरी विदेशी मटर बरामद,तस्कर फरार

कोल्हुई से विनोद दूबे


=============


पुलिस अधीक्षक महराजगंज रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोल्हुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर अपनें हमराहियों के साथ बभनी गांव में छापा मारकर 39 बोरी कनाडियन मटर बरामद किया है।पुलिस को देख मकान मालिक प्रकाश जायसवाल वहां से फरार हो गया। पुलिस सारे माल को थाने लाई। जहां उसका वजन कुल 18 क्विंटल पचास किलो है।और उसका मूल्य करीब एक लाख रुपए तक है। इस छापेमारी में केशरी सिंह सोनू यादव वशिष्ठ नारायण आदि जवान शामिल रहे।थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि किसी को भी तस्करी करने की छूट नहीं दी जा सकती।


Comments

Popular posts from this blog

आदेश के बाद भी काम के प्रति गंभीर नही दिखे सफाईकर्मी,बीडीओ ने जारी किया नोटिस

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।

कलश में जल भरने गया युवक नदी मे लापता,तलाश मे लगी पुलिस एडीआरएफ टीम भी पहुंची

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा मे लक्ष्मी पूजन को लेकर युवकों का एक समूह जल भरने रोहिन नदी दशरथपुर टोला पिपरडाले में सोमवार को दोपहर मे जल भरने गये थे, लोगो का उत्साह इस कदर हाबी हो गया जल भरने के लिए आगे बढते गये, इसी बीच जंगल गुलरिहा निवासी बिरजू (16) वर्ष  पुत्र  शिवचरन गहरे पानी मे चला गया। जिसको ढूढने के लिए प्रयास तेज कर दिये। सूचना पर कोल्हुई, पुरन्दरपुर, नौतनवा थाने की फोर्स पहुच गयी है।खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश जारी है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने बताया कि खोजबीन जारी है।अभी तक कुछ पता नही चला है।एनडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है।

झुमका लेने के बहाने दुकान में घुस जेवरात की ढाई लाख का बैग लेकर फरार,दहसत मे मोहनापुर के लोग

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर मे रविवार को सांय दूकान बंद करते समय ग्रहण बनकर पहुचे दो युवको ने हरिओम ज्वैलर्स के यहा से दो लाख पचास हजार के जेवरात की पोटली लेकर फरार हो गए।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डेरा डाल दिया।जगह-जगह पुलिस आने जाने वालो की जाच में जुट गई। मोहनापुर मे हरिओम ज्वैलर्स की दूकान 5 बजे प्रति दिन की तरह बंद करके घर जाने की तैयारी में ही था उसी दौरान दो युवक पलसर से आए जहा एक युवक देकर के अन्दर जा पहुचा दो चम्मच खरीदने लगा उसके बाद कहा की मुझे झुमकी लेना है।जरा दिखा दिजिए उसी दौदान लाकर खोलकर पोटली से झुमकी निकाल ही रहा थी युवक जेवरात से भरा पोटली लेकर फरार हो गया।सोर मचाने के बाद बगल मे डायल हंड्रेड पल्सर सवार युवको को रोकना चाहा लेकिन युवक अशलहे के बल भागने मे सफल रहे।पुलिस कुछ भी नही कर पाई।सूचना के भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गई घटना की जांच पड़ताल मे जुट गई।