चौक से करूणेश पाण्डेंय
================
महराजगंज जनपद के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के जानवरो का भी हाल पतला हो गया है।कोहरा शुरू होते ही वन्यजीवो का रास्ता भटकने का शिलशिला शुरू हो गया।जो जंगल से भटक कर बाहर आ जा रहे हैं।जिसका जीता जागता प्रमाण
रविवार को दक्षिणी चौक रेंज के ग्राम परसौनी में देखने को मिला जो जंगल से सांभर परसौनी गांव में आ पहूंचा। कुत्तों से बचने के लिए वह एक गड्ढे के उपर से छलांग लगा दिया।जो उसमे फस गया। इस दौरान परसौनी गांव के लोगों की नजर पड़ी। कुत्तों से बचाकर डायल 112 पर फोन कर सूचना दिया।सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से गड्ढे से सांभर को बाहर निकाला।वन कर्मी सांभर को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।
Comments
Post a Comment