लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
लक्ष्मीपुर कस्बे में कड़ाके की ठंढ को देखते हुए शुक्रवार को शुबह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश गुप्ता के सहयोग से कस्बे में जगह -जगह अलाव की व्यवस्था कराया गया। शुक्रवार को स्टेशनरोड,अस्पताल,बैकरोड,शालिक चौराहा,सोनारी मोहल्ला,डीपो रोड सहित आधा दर्जन जगहो पर अलाव जलवाया।जिसे कस्बे में लोगो को ठंढ से कुछ राहत महसूस हुआ।
Comments
Post a Comment