लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
बुधवार को लक्ष्मीपुर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों व पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बैठक कर सड़क की रूपरेखा पर गहन चर्चा किया। जिससे लोगो को जाम से निजात दिलाया जा सके।
विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे की सड़क चौड़ीकरण को लेकर काफी दिनो से लोगो द्वारा मांग किया जा रहा था। जिसे लेकर शासन स्तर तक प्रयास किया गया। जिस क्रम में चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग की तरफ सड़क की पैमाईस कराकर शासन को रिपोर्ट भेज दिया है। जल्द ही सड़क का काम शुरू होना है। वहीं दूसरी तरफ अधिकतर मकान सड़क की जद में आने से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा विरोध व्यक्त किया गया। जिसे लेकर बैठक कर उसका हल निकालने का प्रयास किया गया।जिस बैठक में सात मीटर की सड़क व एक - एक मीटर नाली को लेकर अधिकांश लोगों अपनी सहमति जताई है। बताया कि जनहित व जाम को देखते हुए आम सहमति बनाने का प्रयास जारी है। इस दौरान निर्माण खंड के जेई आरपी जिज्ञासू,आलोक रंजन,अफरोज,समाजसेवी डा ओम प्रकाश चौधरी, झिनकू चौबे, गणेश गुप्ता, पवन मद्धेशिया, शुभम पाण्डेय, बाबी सिंह, विरेन्द्र अग्रहरी, मुरली मनोहर गोलू अग्रहरी,श्याममिलन,नाटे अग्मौहरी,चिंकू अग्रहरी,महेन्द्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment