पुरन्दरपुर से पवन मद्धेशिया
==================
पुरन्दरपुर थाने पर एक आवश्यक बैठक कर नागरिकता संशोधन विधेयक लागू होने के बाद से उपजे विवाद को देखते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्न ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर शांति व्यस्था बनाए रखने व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया।
बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए सीओ फरेन्दा ने कहा कि हमारा जिला पूर्ण रूप से आपसी शौहार्द बनाए हुए है और आप लोगो से हमारी यही अपील है कि आप लोग यही भाईचारा बनाये रखे इसके बाद भी कही कोई अराजक तत्व आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिष करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा ।इस अवसर पर थानाध्यक्ष शाहमोहम्द,उपनिरीक्षक गंगा राम यादव,शुभम पाण्डेंय,राम मद्धेशिया,सुबराती,हशन खांन,नूरूलहोदा,दिलीप सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment