कोल्हुई से विनोद दूबे
=======÷÷====
बृजमनगंज विकास क्षेत्र के अत्तर्गत ग्राम पंचायत डकही निवासी समाजसेवी जनार्दन त्रिपाठी एवं त्रिपाठी परिवार की तरफ से इस कड़ाके की ठंड व ठिठूरन को देखते हुए 100 गरीब व वृद्ध को कम्बल का वितरण किया गया।जिसमें ग्राम डकही व मंगलपुर निवासी चीनक,घुल्लुर गौड़,शत्रुहन,नरेश गुप्ता,पुरुषोत्तमगुप्ता,समुझ,प्रयाग,पार्वती,नटुली,सुनीता,मोहबाती सहित सैकड़ो गरीबों में वितरित किया गया।वितरण के दौरान समाजसेवी जनार्दन त्रिपाठी नें कहा कि इस कड़ाके की ठंड व ठिठुरन के दौरान गरीबों में कम्बल वितरण करना एक पुनीत कार्य के साथ ही अपने मन को भी शान्ति मिलती है।इस दौरान एड़वोकेट विनोद त्रिपाठी,राजिन्दर त्रिपाठी,महराजमाणि,त्र्यम्बक त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment