सरकार के गड्डामुक्त सड़का के दावे को आइना दिखा रहा लक्ष्र्मीपुर हरैया मार्ग पर एकमा में वर्षो जमा पानी
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
एक तरफ सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान चलाकर दावे पर दावे कर अपनी पीठ थपथपा रही है।तो वही चर्चित स्थान लक्ष्मीपुर एकमा में सड़क पर वर्षो से जल जमाव सरकार के दावे की हवा निकाल रही है।जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों पर संकट पैदा हो रहा है।लेकिन विभाग सबकुछ जानकर अंजान बन बैठी है।
जनपद का चर्चित स्थान लक्ष्मीपुर में सरकार के गड्डामुक्त सड़क का दावा सिर्फ दावा ही वनकर रह गया है।धरातल पर हकीकत तो कुछ और ही है।यदि सड़क की बात करे तो गड्डामुक्त के नाम पर दस फीसद काम कराकर सरकार के फरमान की इतिश्री कर दिया जाता है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर से हरैया चौराहे को जोड़ने वाली सड़क है।जहां वर्षो वर्ष टूटी हुई सड़क पर पानी जमा रहता है।जिससे आने जाने वाले आम जनमानस को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।यहां खराब सड़को का तो एक नमूना मात्र है।जहा बेलवा से जमुहनिया,एकसड़वा से गुलरिहां,बेलवा से भगीरथपुर,भगीरथपुर से चैनपुर,मोगलहा सें भगीरथपुर सोन्धी से लक्ष्मीपुर,बेलासपुर,मेहदिया,कोट कम्हरिया,सिंहपुर थरौली,अमवा सहित अनेक सड़को का हाल बुरा है।इस संदर्भ में अवर अभियंता आलोक रंजन ने बताया मामला संज्ञान में है जल्द ही सड़क का काम शुरू हो जाएगा।
Comments
Post a Comment