लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
भगवान बुद्ध की जन्म स्थली लुम्बिनी बौद्ध विहार के शैक्षिक भ्रमण पर शुक्रवार को सरदार पटेल इण्टर कालेज के छात्र व छात्राओ की अलग-अलग टोली रवाना हुई।जहां विद्यालय के प्रवंधक डा ओम प्रकाश चौधरी ने शैक्षिक भ्रमण पर ज्ञानपरख बाते बौद्धिक छमता के विकास व समाज में कुछ अलग करने का भी छात्राओ को शुभकामना दिया।
शुक्रवार को सुबह सरदार पटेल सोन्धी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा रमईराम चौधरी के नेतृत्व में 100 बच्चे जिसमें 50 छात्र 50 छात्राओ की टोली भ्रमण पर निकली।उन्होने बताया कि बच्चो को भगवन बुद्ध के जन्म स्थली सहित वहा विभिन्न प्रमुख स्थलों के साथ नेपाल के महत्वपूर्ण व दार्शनिक जगहो को दिखाया जाएगा।जिससे उनमें बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। साथ ही ऐतिहासिक एवं भौगोलिक ज्ञान विकसित होने के साथ साथ भगवन बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलकर कुछ समाज के लिए नया करने का अवसर मिलेगा।इस दौरानशालिनी,नीलम,सपना,संगीता,सोनाली,संध्या,अर्चना,विवेक,रमेश,संजय,आकाश,राहुल सहित शिक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment