कोल्हुई से विनोद दूबे
==============
थाना क्षेत्र कोल्हुई के गांव सोनचिरैया के शिवलहवा टोला के एक बगीचे में भाई के डांट से क्षुब्ध एक 15 वर्षीय युवक ने गले में बंधे मफलर के सहारे एक आम के पेड़ से लटक कर जान दे दी। युवक का नाम सिद्धार्थ पुत्र शिवप्रकाश बारी निवासी ग्राम सोनचिरैया थाना कोल्हुई है। घटना का समय दिन में 11 बजे है। मृतक कक्षा 6 का छात्र था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लाश पेड़ से उतरवाकर पंचनामा कर पी एम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे गांव में कोहराम मचा है।
Comments
Post a Comment