कोल्हुई से विनोद
===========
कोल्हुई थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी जोगियाबारी के पुलिसकर्मियो ने ग्राम बटइडिहा निवासी वसीम पुत्र आशिक अली को बिना नंबर की बाइक पर लदकर नेपाल तीन बोरी विदेशी मटर के साथ गिरफ्तार किया है।जिनके उपर विधिक कार्रवाई कर 11 कस्टम एक्ट के तहत वाह व मटर सीज कर नौतनवा कस्टम को सौंप दिया ।
Comments
Post a Comment