मोहनापुर से श्रीनरायन गुप्ता
==================
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के मोहनापुर के ग्राम प्रधान द्वारा जरूरतमंद गरीबो को कड़ाके की डंढ को देखते हुआ गुरूवार को कंबल वितरित किया।इस दौरान उन्होने कहा कि आज पूरे देश में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है।देश का एक तबका ऐसा है जिनके पास दो वक्त की रोटी नही जुट पाती है,तो कपड़ा कहा से होगा।लेकिन आज लोग समाज की सेवा छोड़ एक दुसरे को लड़ाने में लगे हुए है।ऐस लोगो को इन गरीबो को मदद में ध्यान लगाना चाहिए।इस मौके पर समाजसेवी नसरूद्दीन बाबा,नुरूलहोदा,सिकन्दर,रमजान सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment