लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
सोमवार को नौतनवां से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से सवार होकर नौतनवां थाना क्षेत्र के कुरूहवां संपतिहा निवासी रामनाथ 90 वर्षीय अपने घर से आनन्द नगर जा रहा था, भूलवश आनन्द नगर समझकर लक्ष्मीपुर उतर गया। जब उसे पता चला कि गलत जगह उतर गया है, आनन-फानन में चलती ट्रेन पकडने चक्कर मे प्लेटफार्म पर गिर गया।जिसे भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रवक्ता प्रभाकर दूबे सहित स्थानीय यात्रियो व रेलकर्मियों के सहयोग से लक्ष्मीपुर सीएचसी मे भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि थोडा पैर चोटिल हो गया है।जिन्हे इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment