उपद्रवियो के गिरप्तारी के लिए गोरखपुर पुलिस ने शोशल मीडिया पर डाला फोटा गिरप्तारी कराने वालो को मिलेगा नकद पुरस्कार
गोरखपुर से पवन मद्धेशिया
=================
गोरखपुर में सीएए को लेकर हुए बवाल के दूसरे दिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।शनिवार को घंटाघर, रेती, नखास आदि इलोकों मेन छिटफुट दुकानेन खुली रहीं।लेकिन ग्राहकों की आवाजाही काफी कम थी।
गिरफ्तारी कराने में मदद की अपील
======================
इस बीच पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो शोशल मिडिया पर जारी कर उनकी गिरफ्तारी कराने में लोगों से मदद मांगी है।सार साथ ही सहयोग करने वालों को नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
नमाज के बाद किया था उपद्रव
===================
शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद कुछ युवा सीएए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मदीना मस्जिद पर पहुंच गए। उपद्रवियों ने वहां नागरिक सुरक्षा कोर के दो स्वयंसेवक को पीट दिया। इसी बीच नखास चौराहे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया।
तीन पुलिसकर्मी सहित चार लोग हुए हैं घायल
============================
उपद्रवियों के हमले में तीन पुलिस वालों सहित चार लोग घायल हो गए थे। बाद में लाठीचार्ज कर और आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने किसी तरह से हालात पर काबू पाया।
22 उपद्रवियों की हुई गिरफ्तारी
====================
इस मामले में अभी तक 22 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुक्रवार की रात पुलिस ने आठ उपद्रवियों की फोटो जारी कर उनकी गिरफ्तारी में मदद मांगी थी। शनिवार को 80 से अधिक उपद्रवियों की फोटो जारी किया। पुलिस ने गिरफ्तारी कराने वालों को ईनाम देने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment