लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र मे कटान रूकने का नाम नही ले रहा है।इनका नजारा आए दिन जंगल में देखने को मिल रहा है।शनिवार की सुबह कुहरे की आड़ में माफियाओं सदर बीट के जंगल से सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।कुछ अवशेष सुबह लकड़ी बीनने गई महिलाओ ने देखा तो पूरे वन क्षेत्र में हाहाकार मच गया।सूचना पाकर पहुंची वन टीम ने जंगल के बचे हुए अवशेष अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
शनिवार को सुबह लक्ष्मीपुर रेंज के सटे सदर बीट मे लकड़ी चोरो ने बेशकीमती सागौन का पेड़ काट कर उठा ले गए।वही वन महकमा जानकर अंजान बनने की बात कर रहा है।वन कर्मियो की पेड कटने की सूचना सुबह तब मालूम हुआ जब ईधन एकत्र के लिए जंगल मे आई महिलाए शोर मचाने लगी।यदि महिलाओ की बात माने तो भोर में माफियाओ द्वारा पेड कटने की बात चल रही है।लेकिन वनकर्मी कड़ी कार्रवाई के बजाय आनन फानन में साक्ष्य छिपाने में लग गए।इस संदर्भ में रेंजर विजय शंकर द्विवेदी ने बताया कि चोरों ने अंधेरे व कुहरे का लाभ उठाते ही एक पेड सागौन को काट दिए, सुरक्षा व्यवस्था चौकस देखते हुए लकडी ले जाने मे असफल रहे। अज्ञात के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत विधिक कार्र्रवाई की गई है।
Comments
Post a Comment