Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

मोबाइल के दूकान में चोरी करते चोर को मजदूरो ने पकड़कर पुलिस को सौपा,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

करूणेश पाण्डेय =========== पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसुनपुर कुर्तियां निवासी प्रधुम्न चौहान के मोबाइल के दूकान में चोरी कर रहे चोरो को मजदूरो के सहयोग से एक चोर पकड़ लिया।और स्थानीय पुलिस को सौप दिया।शुक्रवार की रात्रि जगदीशपुर चौराहे पर स्थित प्रदुद्मन चौहान के मोबाइल के दूकान पर बाइक से तीन की संख्या में आए चोर पहुंचकर सटर का ताला तोड़क एक साथी दूकान में घुसकर चोरी को अंजाम दे ही रहा था।उसी दौरान ठीक सामने एक मील मालिक अपने सीसी टीवी कैमरे के मदद से मजदूरो की देखरेख कर रहा था।उसी दौरान सड़क पार दो संदिग्ध रात्रि को बाइक के साथ दिखे तो मील मालिक की उत्सुकता बढ गई जब ध्यान उस तरफ किया तो दखा कि दूकान का सटर खुला था।और उसमे एक व्यक्ति घुसा था।मील मालिक को समझ में आ गया कि चोर ही है।उन्होने अपने मजदूरो को दौड़ाया इतने में मजदूरो को आता देख बाइक सवार चोर जो सड़क पर खड़े थे वह अपने साथी को दूकान के अंन्दर छोड़कर भाग निकले और मजदूरो ने दूकान में घुसे चोरो को पकड़ लिया।और पुलिस को सौप दिया।इस सदर्भ में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर ...

अनुचित साधनो का प्रयोग करते समय छात्र पकड़ा गया हुआ रस्टीकेट

  कोल्हुई विनोद द्विवेदी ============== कोल्हुई कस्बे में स्थित श्रीराम परम हंस बालिका इण्टर कालेज में शनिवार को परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए हाई स्कूल का छात्र संदीप में अनुक्रमांक 3155235 का विज्ञान विषय के परीक्षा देते समय प्रधानाचार्य कविता सिंह व अतिरिक्त  केन्द्र व्यवस्थापक ने रस्टीकेट कर दिया।

बीके इण्टर कलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में बोले डा दिवाकर राय वैज्ञानिक सोच जरूरी बच्चो ने दखाया अपने हुनर का जलवा

भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे ================ महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के भगीरथपुर में स्थित बी के इण्टर कालेज में शुक्रवार को वैज्ञानिक डा सीबी रमन के जन्मदिन पर बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो विभिन्न तरह के विज्ञान व खेल प्रदर्शित किया।कार्यक्रम की शुभारंम्भ मुख्य अतिथि लक्ष्मीपुर सीएचसी के अधीक्षक डा दिवाकर राय ने सीवी रमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बच्चो में वैज्ञानिक विकास जरूरी है।विज्ञानव टेक्नालजी संसार में आज बहुत ही आगे पहुंच गया है।इसके विना कोई कार्य आसानी से किया जाना संभव नही है।बच्चो में शुरू से ही विज्ञान के प्रति प्रोत्सासित किया जाना आवश्यक है।इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार पल्लवी पटेल,सौरभ पटेल,अंशिका,अनुष्का,आशुतोष को तो द्वितीय स्थान अनुपम कुमार,विजय,शान्तनूराय,देवेश सिंह,आशिफ खांन,आदिल सिद्दिकी,आदित्य सिंह,को वही तृतीय स्थान गौरव पटेल,उमेश उपाध्याय के टीम को दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवंधक संजीव राय ने तो संचालन अमित श्रीवास्तव ने किया।इस ...

कमिश्नर ने सोनौली में पीएचसी व मीनी स्टेडियम का किया निरीक्षण,दिया आवश्यक निर्देश

  सोनौली से करूणेश पाण्डेंय ================== महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मिनी स्टेडियम धौरहरा में निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।तत्पश्चात कमिश्नर और डीएम को सुधीर त्रिपाठी ने दोनो अधिकारियों को गुलदस्ता देकर कर उनका स्वागत किया।शुक्रवार की शाम को नगर पंचायत सोनौली में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मिनी स्टेडियम के निरीक्षण के लिए औचक रुप से डीएम के साथ पहुंचे कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने पहले स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम में खेल के मैदान तथा भवन का निरीक्षण किया। और खेल के मैदान को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली के निवेदन पर अस्पताल का निरीक्षण कर डिप्टी सीएमओ से चिकित्सक नियुक्त कर अति शीघ्र अस्पताल का संचालन शुरू कराने को कहा।स्टेडियम और स्वास्थ्य केंद्र के भवन की जांच कर इसकी मानक व गुणवत्ता की रिपोर्ट  प्रेषित करें।इस मौके पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी नौतनवा जसधीर सिंह यादव अधिशासी अधिकारी सोनौली राजनाथ यादव, क...

ग्यारह साल से लापता बेटा पहुंचा घर जश्न का माहौल,देखने के लिए लगा ताता

अडडा से करूणेश पाण्डेंय ================= महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा कजरी मैं 2008 में लापता सन्तोष चौरसिया अपने पैतृक ग्रामसभा कजरी पहुंचा तो फफक पड़ा पिता और खुशी से झूम उठा परिवार प्राप्त जानकारी के अनुसार कजरी निवासी संतोष चौरसिया जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर का छात्र था पिता भी रेलवे में डेली बेस पर मजदूरी चौकीदारी के पद पर करते थे पिता के पास सन्तोष चौरसिया रहकर। पढ़ाई करता था वह जुबली इंटर कॉलेज गोरखपुर में  नवीं का छात्र था  प्रतिदिन के भाती सन्तोष चौरसिया पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था तभी रास्ते में किसी ने नशीले पदार्थ सुंघा कर   संतोष चौरसिया को अपने साथ लेकर चला गया कुछ दिन के बाद सन्तोष को जब होश आया तो संतोष ने बताया कि हम किसी फैक्ट्री में कैद है जहां हमें लोग को  टॉर्चर करते थे सन्तोष चौरसिया को आज भी शरीर पर कई जगह मारने पीटने की निशान है संतोष ने बताया कि हर 3 साल में लोकेशन बदल देते थे 11 साल 4 महीना 13 दिन के बाद भी कभी हम सूरज का दर्शन नहीं किए जिस फैक्ट्री में हमें काम कराया जाता था 3 साल के बाद लोकेशन बदल दिया जाता था हमारे पास भ...

बोलेरो व परिवहन निगम की बस आमने सामने टक्कर दो की मौत आधा दर्जन घायल

 जंगलट्रीट से करूणेश पाण्डेंय =================== सोनौली गोरखपुर मार्ग पर जंगल में जंगल ट्रीट ढाबे के पास बृहस्पतिवार की सुबह रोडवेज बस से बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिसमें चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।वही तीन लोग गंभीर घायल हो गए।सूचना के अनुसार गोरखपुर की तरफ जा रही बोलेरो जंगल में पहुंची ही थी कि सामने से आरही की तरफ से आ रही परिवहन निगम सोनौली डीपो की बस से टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई।

कोल्हुई को नगर पंचायत व ब्लाक बनाने को लेकर गांव गांव चलकर मांगा सहयोग

रूद्रपुर शिवनाथ से पवन मद्धेशिया ====================== कोल्हुई को नगर पंचायत और ब्लाक बनाने की मांग को लेकर बुद्धवार को जनजागृति सेवा संस्थान के बैनर तले क्षेत्र वासियो ने पैदल मार्च शुरू किया  जो पाँच दिन तक चलेगा।रूदलापुर में  पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि वर्षो से नगर पंचायत व ब्लाक बनाने की मांग उठती रही है लेकिन जिम्मेदारों तक आवाज नहीं पहुँच रही थी। जिसके चलते पाँच दिन की पैदल यात्रा शुरू की गई है। जो क्षेत्र के सभी गाँवो में जाकर कोल्हुई को नगर पंचायत व ब्लाक बनाने के लिए जनसमर्थन व सहयोग की अपील करेगा। लोगों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बसे कोल्हुई बाजार का इतिहास बहुत पुराना रहा है। क्षेत्र के 15 कि मी के परिधि के लोगो का मुख्य बाजार है। भौगोलिक दृष्टि से यह क़स्बा मित्र राष्ट्र नेपाल के बार्डर से जुड़ा हुआ है। कस्बे की आबादी भी नगर पंचायत के मानको को पूरा करती है फिर भी हमेशा उपेक्षित रहा है। इस क्षेत्र से जुडी ग्राम पंचायतो को ब्लाक तक जाने के लिए 20 से 23 कि मी की दूरी तय करनी पड़ती है जिस कारण विकास कार्यो से लेकर आम जनता को काफी मुश्किलो का सामना ...

कोल्हुई को ब्लाक व नगर पंचायत बनाने के लिए किया पदयात्रा

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद के कोल्हुई उपनगर को नगर पंचायत और ब्लाक बनाने की मांग को लेकर बुद्धवार को जनजागृति सेवा संस्थान के बैनर तले क्षेत्र वासियो ने पैदल मार्च शुरू किया  जो पाँच दिन तक चलेगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने तिरंगा झंडा देकर पदयात्रा की शुभारम्भ की। इस पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि वर्षो से नगर पंचायत व ब्लाक बनाने की मांग उठती रही है लेकिन जिम्मेदारों तक आवाज नहीं पहुँच रही थी। जिसके चलते पाँच दिन की पैदल यात्रा शुरू की गई है। जो क्षेत्र के सभी गाँवो में जाकर कोल्हुई को नगर पंचायत व ब्लाक बनाने के लिए जनसमर्थन व सहयोग की अपील करेगा। लोगों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बसे कोल्हुई बाजार का इतिहास बहुत पुराना रहा है। क्षेत्र के 15 कि मी के परिधि के लोगो का मुख्य बाजार है। पैदल मार्च की अगुआई कालिका सिंह ने की। इस दौरान भाई उपेन्द्र सिंह,रणवीर सिंह,सूर्य वीर सिंह,अब्दुल रहमान लखपत चौहान,छोटेलाल,पासवान मनबोध,विश्वनाथ सिंह,शिवपाल यादव,पुरुषोत्तम,नन्हे सिंह,खुशियाल खान,...

होली में किया हुड़दंग तो जाएगे जेल,पीस कमेटी में बोले सीओ

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== आगामी होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को कोल्हुई थाने पर  पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे । क्षेत्राधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोल्हुई थाना क्षेत्र में सभी त्योहार शांति, सदभाव व आपसी भाईचारे के साथ मनाता चला आ रहा है सभी जाती धर्म के लोग एक दूसरे के त्यौहार में भागीदार होते है जो इस थाने के लिए मिशाल है ।एक बार पुनः हम आप लोगो के माध्यम से यही अपील करने आये है कि आने वाले होली पर्व को भी आप लोग उसी तरह मनाये ।फिर भी आप लोगो को कही से भी कुछ लगता है कि  कुछ अराजक लोग त्यौहार में खलल डाल सकते है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी ।इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह के साथ सभी पुलिस कर्मी व ग्राम प्रधान अनिल मिश्रा,नियाज अहमद,राजाराम,श्रीराम जायसवाल,राहुल सिंह ,कमरुद्दीन,रामकेवल समेत सम्भ्रान्त लोग भी मौजूद रहे ।

महराजगंज में निजी विद्यालय के प्रवंधक के बेटे ने शिक्षिका से किया छेड़-छाड़ कुपित शिक्षिका ने खाया जहर मौत जाने क्या हुआ

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय ==================  महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र में दुष्‍कर्म की कोशिश करने से दुखी एक महिला शिक्षक के विषाक्‍त पदार्थ खाकर आत्‍महत्‍या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इलाज के दौरान महिला शिक्षक ने गोरखपुर मेडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। महिला शिक्षक के पिता ने एक निजी विद्यालय के प्रबंधक के पुत्र व एक शिक्षक पर सामूहिक दुष्‍कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।  मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हुई मौत ============================ आनन फानन में परिजन रतनपुर सीएचसी ले गए। हालत बिगड़ता देख युवती को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। मामले में युवती के पिता ने गांव में स्थित एक प्राइवेट इंटर कालेज  के प्रबंधक के पुत्र व एक शिक्षक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर दुष्‍कर्म की कोशिश करने का आरोप आरोप लगाया है। पिता ने थाने में तहरीर देकर मांगा न्याय ========================= तहरीर में लिखा गया है कि उसकी पुत्री एक इंटर कालेज में शिक्षक थी। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी कालेज पढ़ाने गई थी। का...

व्यापारी एकता ही व्यापार मंडल की पहचान,सीओ फरेन्दा व दो उपनिरीक्षको को किया सम्मानित

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== कोल्हुई उपनगर में रविवार को उत्तर प्रदेस उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल  का महासम्मेलन ओम मैरेज हाल में  संपन्न हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के सयुंक्त महामंत्री सीताराम अग्रहरी रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह व संचालन कोल्हुई व्यापार मण्डल  अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने किया ।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष से लेकर जिले के तमाम व्यापारी नेता उपस्थित रहे ।वार्षिक सम्मेलन में सभी ने अपनी बातो को रक्खा जो संगठन हित में जरुरी था ।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होता है ।सबसे ज्यादा काम व्यापारी ही करता है ।व्यापारी उत्पीड़न रोकने व व्यापारी वर्ग को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए संगठन की आवश्यकता होती है इसी के चलते आज हम लोग कोल्हुई में एकत्रित हुए है हमारा संगठन वर्षो पुराना है और व्यापारियो के हित में कार्य भी हो रहे है लेकिन अब हमें और मजबूत होने की आवश्यकता है ।संगठन मजबूत होने से हमारी आवाज को सरकारे गम्भीरता से लेंगी ।अन्य पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने भी अपने सम्बोधन में ...

छेड़-छाड़ व दुष्कर्म के मामले में एक को जेल

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== कोल्हुई थानाक्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने  छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास ,मारपीट व  धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है ।आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है ।इस मामले में प्रभारी एसओ धनंजय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

CAB/CAA पर डा प्रभुनाथ गुप्ता ने बारिकियों को बताकर किया समर्थन

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया --------------------------------- मित्रों! राष्ट्र हित में बहुत सारी बातें, जिन्हें साझा करना महत्वपूर्ण हो जाता है। सरकार चाहे पूर्ववर्ती हो या वर्तमान। जहाँ तक मैं समझता हूँ सबका हित-अहित जुड़ा होता है, वही असमंजस वर्तमान केन्द्र की सरकार के प्रति भी लगभग किसी भी समुदाय के साथ हो सकता है। परन्तु वर्तमान में कुछ ज्वलन्त समझी जाने वाली समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित किया जाये तो लगता है कि उसे समस्या का रूप दिया जा रहा है, अकारण समूचे राष्ट्र में भ्रम की स्थिति बनायी जा रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूँ कि कुछ महत्वाकांक्षी कदम के रूप में हमारी माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार उठा रही है जो एक नये भारत का निर्माण कर रही है। CAB/CAA आदि उसमें से एक हैं। मैं सभी मित्रों से विनम्र अपील करना चाहता हूँ कि 'राष्ट्र निर्माण में माननीय प्रधानमंत्री जी के इस साहसिक कदम का स्वागत करें'। जिससे तुक्ष्ण विदेशी ताकतों का और उनके हस्तक्षेप का निर्मूलन हो सके। मित्रों! तेजी से बढ़ रही जनसंख्या भी चिन्ता का विषय है, जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार को महत्वपूर्ण कद...

लक्ष्मीपुर शिव सेवा समित के शिव भक्तो ने कराया पांच गरीब बेटियो का विवाह,महाशिवरात्रि पर हुआ आयोजन

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया --------------------------------- महराजगंज के लक्ष्मीपुर में महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने शनिवार को स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के पांच कन्याओं का विवाह कर समाज के सामने अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। बल्कि शिव भक्तों द्वारा लगातार 5 वर्षो से गरीब व असहाय परिवार के कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इस पुनीत कार्य में समाज के हर वर्ग के लोगो द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पुनीत कार्य मे सहभागी होते है।  लक्ष्मीपुर कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में शिव सेवा समिति द्वारा शनिवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के पांच लड़कियों की शादी कराई गई। जिसमें भगवानपुर नौतनवा निवासी गनेश की बेटी चादनी की शादी सिसहनिया निवासी राममिलन के बेटे विरेंद्र से हुई। कौलही के स्व० महेश के पुत्री संगीता की शादी बरवाभोज के मतायन के बेटे जितेन्द्र से कराई गई। जबकि बडहरा शिवनाथ के बंधू की बेटी अंजनी की शादी मुजुरी टोला भग...

Redmi Power Bank: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ यह पावर बैंक, जानें कीमत और खासियतें

Redmi Power Bank Launched: भारतीय बाजार में Redmi 8A Dual स्मार्टफोन के साथ रेडमी पावर बैंक को भी लॉन्च किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए रेडमी पावर बैंक के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, एक 10000 mAh और दूसरा 20000 mAh क्षमता के साथ उतारा गया है। आइए अब आपको नए रेडमी पावर बैंक की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।  Redmi Power Bank Price in India भारत में नए रेडमी पावर बैंक के 10000 एमएएच क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 799 रुपये तो वहीं दूसरी तरफ 20000 एमएएच क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपये तय की गई है। Redmi के नए पावर बैंक के दो कलर वेरिएंट हैं, ब्लैक और व्हाइट। रेडमी पावर बैंक की सेल तारीख की बात करें तो इस डिवाइस की बिक्री भी Redmi 8A Dual की तरह 18 फरवरी दोपहर 12 बजे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर पर शुरू होगी। नया रेडमी पावर बैंक जल्द ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi Power Bank Specifications रेडमी पावर बैंक के फीचर्स की बात करें तो यह डुअल यूएसबी टाइप-ए इनपुट पोर्ट, माइ...

बालाजी के कृपा से होती है दैहिक व दैविक संकटो का निवारण दिव्य अदालत के दूसरे दिन बोले महंत डा दिनेश कुमार जी

 बृजमनगंज से ममता जायसवाल --‐-------------------------------------- महराजगंज:बृजमनगंज कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में शनिवार को  श्री बाला जी धाम हांसी के महंत डा०दिनेश कुमार जी के द्वारा अदालत एवं  भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमे दो दिवसीय दिव्य अदालत का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं का दिव्य अदालत में दैहिक,भौतिक एवं दैविक संकटो का स्थाई तौर पर नि:शुल्क निवारण किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन महंत डा दिनेश कुमार ने कहा कि बालाजी हनुमान की कृपा से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है।साधू-सन्त मात्र ईश्वर व मनुष्य के बीच की कड़ी हैं। हमें ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए।अनुभव से ही ईश्वर की अनुभूति होती है।प्राणि मात्र का संकट इसी से दूर हो जाएगा।हमें अपने धर्म पर गर्व महसूस होना चाहिये।साथ ही अपने जीवन शैली में बराबर बदलाव करते रहना चाहिए। इस दौरान भजन- कीर्तन का भी आयोजन हुआ।इस अवसर पर प्रोफेशर नरेन्द्र जी,प्रोफेशर रवी जी,प्रोफेशर व संगीत गायक पंकज महेश जी रहे।वही कार्यक्रम के आयोजक दिवान चंद,दिलीप चौधरी,अजय शंकर सिंह,रूपनारायण व राम कुमार गुप्ता,ओमप्...

धूमधाम से निकाली गई लक्ष्मीपुर में शिव बारात,शोभा यात्रा में भोले के भक्तो ने किया शिवतांण्डव

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से विगत वर्षों की तरह इस बार भी शिव सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को शिव बारात व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बतौर मुख्य अतिथि नंदलाल जायसवाल ने झंडा दिखा कर बारात को रवाना किया। यात्रा शिव मंदिर से चलकर एकमा डिपो पहुंची। जहां से सोनारी मुहल्ला होकर लक्ष्मीपुर बाजार होते हुए गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पैसिया ललाईन पहुंची। इस दौरान राकेश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मिश्र, तजेन्द्र पाल सिंह, गणेश गुप्ता,रामसेवक जायसवाल,शन्नी पांडेय, कन्हैया मद्धेशिया, रामजी मद्धेशिया,सन्नी शुक्ला,विरेन्द्र,बाबी सिंह सहित शिव सेवा समिति के लोग मौजूद रहे।वही सुरक्षा व्यवस्था देख रहे क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक मिश्र,थाना प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद,चौकी प्रभारी गंगाराम यादव शिवभक्तो को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।

लक्ष्मीपुर में शिव बारात में निकला शोभा यात्रा जायकारे से गूजा क्षेत्र

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के मौके पर लक्ष्मीपुर  से भव्य शोभा यात्रा व शिव बारात निकाली गई। जो क्षेत्र के कई शिव मंदिरों से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पैसिया ललाईन चौराहा पर पहुंची।जहां ग्राम प्रधान द्वारा सभी का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में हर हर महादेव के जयघोष से माहौल गूंज उठा। तो वहीं गटका पार्टी द्वारा दिखाया जा रहा करतब तथा यात्रा में शामिल देवी देवताओं की झांकीयां लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा।इस दौरान राकेश पाण्डेंय,सीपी मिश्र,गणेश गुप्ता,रामजी मद्धेशिया,विजय मद्धेशिया,विरेन्द्र अग्रहरी,सोनू सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर कस्बे में शिव बारात में शोभा यात्रा को समाजसेवी नंदलाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान राकेश पाण्डेंय,बिजय मद्धेशिया,रामजी जायसवाल,शुभम पाण्डेंय,रामजी मद्धेशिया,संतोष,विरेन्द्र अग्रहरी,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक अमन मणि त्रिपाठी के शिकायत पर सहायक पूर्ति निरीक्षक जिला कार्यालय संम्बद्ध

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज।लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के विवादित सहायक पूर्ति निरीक्षक के जिला कार्यालय सम्बद्ध होने से पूरे क्षेत्र के कोटेदारो ने राहत की सांस लिया है।कोटेदारो को आपस में लड़ाने दबाव बनाकर अपने पक्ष में फर्जी एफीडेविट बनाने का विधायक नौतनवा ने किया था शिकायत। लक्ष्मीपुर क्षेत्र देख रहे सहायक पूर्ति निरीक्षक अतेन्द्र यादव काफी दिनो से विवादो में रहे है।इनपर कुछ कोटेदारो को बचाने के लिए गलत तरीके से रिपोर्ट भेजने का मामला प्रकाश में तब आया जब कुशीनगर की टीम आकर जांच कर रिपोर्ट आयुक्त खाद्य रसद को प्रस्तुत किया था।रसद आयुक्त ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था।वही क्षेत्र के कोटेदारो ने अपने विधायक अमन मणि त्रिपाठी से शिकायत कर कहा था कि पूर्ति निरीक्षक अतेन्द्र यादव गांव में जाकर विरोधियो से मिलकर अपने ही कोटेदार के खिलाफ तहरीर लिखकर मोटी रकम की मांग करते थे।जिसे लेकर काफी शिकायत मिलने लगी वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलापूर्ति निरीक्षक ने अतेन्द्र यादव को जिला कार्यालय सम्बध्द कर दिया।जिसे लेकर लक्ष्मीपुर के कोटेदारो ने राहत की सांस लिया...

ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ के विकास कार्यो में हुए घपलेवाजी की जांच न होने से नाराज ग्रामीण:देगे ब्लाक पर धरना

पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र ================ महराजगंज।विकास खण्ड़ लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ के विकास कार्यों में हुए घपलेबाजी के संदर्भ में रामललीत पासवान ने 13 फरवरी को खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए गए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है। रामललीत ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि भागीरथी के घर से रामप्रीत के घर तक 186800  की लागत से नाली निर्माण कार्य किया गया है जिसका 14 फरवरी2017 को चेक संख्या209832 के माध्यम से भुगतान भी कराया जा चुका है लेकिन मौके पर नाली का निर्माण ही नहीं है।और ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016/017 व 2018 मे892000 रुपए की लागत से सोलर लाइट की खरीदारी की गई है जब कि मौके पर सत्रह अदद छोटे सोलर लगे हैं लेकिन वह जल ही नहीं रहे। वित्तीय वर्ष 2016-17व 2018 मे स्ट्रीट लाइट के नाम पर 139650 रुपये का भी भुगतान किया गया है जबकि मौजूद बीस अदद हैं लेकिन एक भी जल नहीं रहा वहीं ग्राम पंचायत में कुर्सी मेज की खरीदारी दिखाकर 35067 रुपये निकासी की गई हैं जो फर्जी है। साथ ही ग्राम...

इधन सुरक्षा व पर्यावरण गोष्टी का फजले रबी गैस वितरक द्वारा किया गया आयोजन

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया --------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड में स्थित आवासीय कस्तूरवा बालिका विद्यालय की छात्राओ को इधन संरक्षण एव पर्यावरण पर एक गोष्टी कर जागरूक किया।गोष्टी को संबोधित करते हुए फजल ए रबी एचपी गैस के संचालक द्वारा छात्राओ को इधन को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बृहद जानकारी दिया साथ ही यह जानकारी अपने अगल बगल उपलब्ध कराने का लोगो से अनुरोध किया गया।इस दौरान वार्डेन बंदना मिश्रा,संचालक डा शकील मकैनिक रूप चंद के साथ समस्त छात्राए मौजूद रही।

लक्ष्मीपुर कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में पूजे गए देवो के देव महादेव

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया  ================= महराजगंज: के लक्ष्मीपुर में स्थित शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर काफी भीड़ जुटी है, लोग सुबह से ही महादेव का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक कर रहे है,इस दौरान श्रद्धालु भगवान भोले का जयकारा लगाते हुए मंदिरों की तरफ बढ़ रहे थे।वहीं महिलाएं गीत गाकर मंदिरों की तरफ जा रही हैं,लक्ष्मीपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर बनरसिहां के बुढिया माई के स्थान पर  सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है,लोग भगवान शिव के ऊपर फूल, फल, चंदन, दूध, दही, मीठा चढ़ाकर उनका विधिविधान से पूजन कर रहे हैं ।वही महाशिवरात्रि के पर्व पर पतरियहवा के शिव मंन्दिर सहित को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्ति में है, सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रूपये के लेनदेन हुआ मारपीट युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र ================ थाना पुरंदपुर के गोकुलपुर में मंगलवार की रात्रि में पांच सौ रुपये के लिए कुपित आरोपित ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला। वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित घर से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इस  हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त गांव निवासी रामलाल उर्फ घाघोल पुत्र बासदेव साहनी ने गांव के रहने वाले सतीश यादव पुत्र रामराज कुछ रुपये उधार लिया था।मंगलवार की रात आरोपी ने रुपये की मांग करने लगा देखते देखते ही उसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गया। जिसमें सिर चोट लगने से रामलाल की मौके पर मौत हो गई।जिसकी थानाध्यक्ष पुरंदपुर शाह मोहम्मद को घटना की सूचना दे दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपये के लेनदेन में विवाद हुआ।जहां मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

कोल्हुई कस्बे में परसौना से बुलेरो चोरी,मचा हड़कंप

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव परसौना में एक प्राइवेट अस्पताल के पास खड़ी एक बोलेरो गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है।इस बात राजकुमार नाम के ब्यक्ति की बताई जाती है। इस संबंध में राजकुमार ने थाने में तहरीर दी है।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।

पीएचडी की उपाधि मिलने पर प्रवंधक डा ओमप्रकाश चौधरी ने शिक्षक को किया सम्मानित

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर विकास खंड में स्थित सरदार पटेल इण्टर कालेज के संस्कृत के शिक्षक रामाश्रय राजभर को बीएचयू विश्व विद्यालय से पीएचडी की उपाधि मिलने पर सरदार पटेल इण्टर कालेज में एक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रवंधक डा ओमप्रकाश चौधरी ने सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य डा रमई प्रसाद चौधरी,बसंता विश्कर्मा,कृष्नकुमार,दुर्गेश कुमार मिश्र,अम्विकेश पाढ्डेंय,सुरेन्द्र यादव,अमरेश श्रीवास्तव,विवेक कुमार सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

चाकू व हथौड़े से प्रहार कर महिला की हुई हत्या,पुलिस ने शव कब्जे में लिया पति फरार

सोनौली से करूणेश पाण्डेंय ================== सोनौली कस्बे में स्थित एक मकान से सोमवार की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ।सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कमरे से निकाल कर पीएम की तैयारी में जुट गई है। पुलिस के अनुसार सोमवार को मृतक महिला के साथ उसका पति और दो बच्चे घर मे साथ रहते थे।घटना हत्या है या आत्म हत्या अभी उलझी हुई है। घटना रोड पर स्थित एक मकान के प्रथम तल पर मृतक महिला का नाम सकीना बताया जा रहा है। यह कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली है। लोगों का कहना है।कि पति पत्नी में काफी दिनों से वाद विवाद चल रहा था।जिसके कारण पति के ऊपर हत्या का शक जा रहा है। जिस समय महिला का शव बरामद हुआ।वही समय को देखते हुए मृतका के पति और बच्चे फरार हो गए।यह घटना उस समय काफी चर्चा में आया जब महिला का शव प्रथम तल से क्रेन के माध्यम से नीचे उतारा गया। घटना के समय मौके पर पहुंचे महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर दिया है। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी आशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत

बृजमनगंज से ममता जायसवाल ====================  बृजमनगंज थान क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा फुलमनहाँ के  मामी चौराहा से मिश्रवलिया रोड पर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास आज शाम करीब 5 बजे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार तीन लोगों में एक महिला की मौत दो घायल हो गये।बाइक चालक अनवर व उसकी पत्नी उबैदा खातून उम्र करीब 45 वर्ष है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार गोरखपुर जनपद के पोआँ थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के बतायें जा रहें हैं।बाइक सवार नौतनवां से वापस अपने घर जा रहे थें की जैसे ही बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा फुलमनहां के पास पहुँचे ही थे कि ट्रैक्टर ट्राली मिश्रवलिया की तरफ जा रहा था की और उधर से आ रहे बाइक सवार उसके चपेट में आ गये जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुँच एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी भेजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

उपजिलाधिकारी फरेन्दा ने अवैध कब्जे को हटवाया

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम महुआरी में शनिवार को एसडीएम फरेन्दा राजेश जायसवाल ने पुलिस बल व राजस्व टीम के साथ पहुँच कर अबैध कब्जाधारियों को हटवाया। जानकारी के अनुसार शत्रुघन ने महुआरी गांव के भट्ठे के पास पट्टा लिया है ।गांव के ही कुछ दबंग जबरन कब्ज़ा कर झोपडी डाल लिए थे जिसको हटाने के लिये शत्रुघन निवेदन करता रहा लेकिन अबैध कब्जाधारी मानने को तैयार नहीं थे ।जिसके चलते पट्टाधारक ने तहसील प्रशासन से गुहार लगाई ।एसडीएम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए शनिवार को जेसीवी से पट्टे की जमीन पर बनी  झोपड़ियो को ध्वस्त करा कर कब्ज़ा मुक्त करा दिया ।इस अवसर पर कोल्हुई प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह ,राजस्व निरीक्षक जगदीश लाल ,लेखपाल श्रीराम के साथ राजस्व की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद रही ।

सोनवल ग्राम पंचायत में आराजक तत्वो ने ग्राम पंचायत के दर्जनो पेड़ तोड़ा,प्रधान प्रतिनिधि ने थाने पर दिया तहरीर

सोनवल से पवन मद्धेशिया ____________________ लक्ष्मीपुर ग्रामपंचायत सोनवल में सड़क पर लगाए गए सरकारी जमीनो पर ग्राम पंचायत का पेड़ गांव के कुछ आराजक तत्वो ने मंगलवार को सुबह तोड़ दिया।यह जानकारी लोगो को तब हुआ जब गांव के कुछ लोग सड़क पर गए तो अधिकतर पेड़ तोड़ा हुआ था।जिस प्रकरण में प्रधान प्रतिनिधि परवेज आलम ने थाना पुरंन्दरपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

अंजू अख दा' एलबम का लक्ष्मीपुर के युवक के गाने का दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में हुआ प्रमोशन,लोगो ने दिया बधाई

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया _____________________ लक्ष्मीपुर कस्बा निवासी यमराज मिश्र ने गोरखपुर दिग्विजय नाथ पीजी कालेज में पुरातन छात्र परिसद द्वारा शनिवार को पंजाबी गीत 'अंजू अख दा' गीत का प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सरद मणि त्रिपाठी ने यमराज का उत्साहवर्धन करते हुए कहा एक छात्र में अध्ययन करने के अलावा बहुत कुछ करने की छमता इस विद्यालय में होती है।एक शिक्षक की सबसे बड़ी पूजी उसके छात्र ही होते है।यदि वह किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करले तो उससे गुरू की महत्व और भी बढ जाती है।वही विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र वृजराज ने कहा कि यमराज की सफलता का श्रेय इसी महा विद्यालय को जाता है।इस सफलता पर लक्ष्मीपुर विधायक कार्यालय के प्रभारी डा ओमप्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता, शुभम पाण्डेंय,जितेन्द्र बर्मा,निलेश गुप्ता,अमन शुक्ला,सोनू जायसवाल,प्रदीप मद्धेशिया,विजय मद्वेशिया,शन्नी शुक्ला, विशाल,नीरज सहित लोगो ने बधाई दिया है।

कोल्हुई पुलिस टीम को लावारिस हालत में मिली अबोध बालिका,बच्ची के परिजनो को खोजने में लगी पुलिस

कोल्हुई से पवन मद्धेशिया ================= कोल्हुई कस्बे में चौराहे पर तैनात पुलिस टीम को एक चार वर्षीय बालिका लावारिस हालत में मिली है। पूंछताछ में वह अपना नाम नीति और गांव भुअरी ही बता रही हैं।वही कोल्हुई पुलिस ने बालिका को थाने पर सुरक्षित रखकर बच्ची के परिजनो की खोजबीन शुरू कर दिया है।वही थानाध्यक्ष सुनील बर्मा ने शोशल मीडीया से बच्ची के परिजनो को ढूढने की अपील किया है।

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर द्वारा सामूहिक कन्या विवाह 22 फरवरी को

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= लक्ष्मीपुर कस्बे में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शोबा यात्रा के दूसरे दिन सामूहिक कन्या विवाह की तैयारी जोरो पर चल रही है।इस संदर्भ में समाजसेवी राकेश पाण्डेंय ने बताया कि 21 फरवरी को शोभायात्रा व शिव बारात की झांकी निकालने के बाद दूसरे दिन 22 फरवरी को गरीब परिवारो के कन्यायो की सादी का आयोजन किया गया है

करोना वायरस को लेकर चीनी नागरिकों का भारत में प्रवेश पर प्रतिवंध,घंटो फसे रहे भारी संख्या में ताइवान के नागरिक

सोनौली से करूणेश पाण्डेंय ==================  बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देखते हुए चीन से भारत आने वाले नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।यह बुधवार से ही सोनौली नेपाल सरहद पर भी लागू हो गया है।यह जानकारी सोनौली के आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने दिया है। घंटों सरहद पर फसे रहे 113 ताइवान के नागरिक  ===============================  चीन के नागरिकों के भारत प्रवेश पर प्रतिबंध की सूचना मिलते ही आव्रजन अधिकारी हरकत में आ गए। चीन ताइवान द्वीप से आए 113 नागरिकों को घंटो रुकना पड़ा कि यदि वह नेपाल के लुंबिनी दर्शन के लिए नेपाल जाते है। तो क्या उन्हें भारत में वापसी प्रवेश की अनुमति मिल सकेगी या नहीं। साय॔ छह बजे तक हुई स्क्रीनिंग जांच  ======================= सांय छह बजे तक आव्रजन कार्यालय के बगल में लगे स्वास्थ्य कैम्प में जांच डेस्क पर 113 ताइवान नागरिकों की विधिवत जांच हुई।

गोदाम से विदेशी मटर बरामद व एक व्यक्ति गिरप्तार,मौके से एक दर्जन साईकिल जब्त

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== कोल्हुई थाना क्षेत्र के कास्त खैरा के टोला डिहवा घाट से मंगलवार की रात  एसएसबी व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में गोदाम से भारी मात्रा में विदेशी मटर बरामद किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार इण्डो नेपाल बार्डर के समीप कास्त खैरा के  डिहवा घाट के पास बनाये गये एक गोदाम से 60 बोरी विदेशी मटर को  एसएसबी कास्त खैरा व कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ा । मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कई तस्कर साथी भागने में सफल रहे।पकडे गए आरोपी की पहचान अश्वनी निवासी कास्त खैरा के रूप में हुयी ।वही गोदाम से एक दर्जन साईकिल व एक बाइक भी बरामद हुआ ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बरामद मटर सायकिल बाइक व आरोपी युवक सहित कस्टम नौतनवा के सुपुर्द कर दिया ।

विधायक ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का फीता काट किया शुभारम्थ

पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट ================ लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रविवार को नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ किया।रविवार को विधायक अमनमणि त्रिपाठी अड्डा बाजार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगल गुलरिहां में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनमानस के इलाज की हर तरह से व्यवस्था कर रही है।लोगो को आज सरकारी अस्पतालो में नि:शुल्क जांच कर दवाए दी जा रही है।साथ ही पुरन्दरपुर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें बीस लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि झिनकू चौबे,आजाद तिवारी, डा दिवाकर राय, डा अरुण गुप्ता,डा शाश्वत सेन गुप्ता, डा अतुल,डा जीशान, मो सुबराती,नूरूलहोदा खांन,नसरूद्दीन बाबा,अब्दुल्ला मंजरी, रामकृष्ण, सुदामा, फूलचंद मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।