अंजू अख दा' एलबम का लक्ष्मीपुर के युवक के गाने का दिग्विजयनाथ पीजी कालेज में हुआ प्रमोशन,लोगो ने दिया बधाई
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
_____________________
लक्ष्मीपुर कस्बा निवासी यमराज मिश्र ने गोरखपुर दिग्विजय नाथ पीजी कालेज में पुरातन छात्र परिसद द्वारा शनिवार को पंजाबी गीत 'अंजू अख दा' गीत का प्रमोशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सरद मणि त्रिपाठी ने यमराज का उत्साहवर्धन करते हुए कहा एक छात्र में अध्ययन करने के अलावा बहुत कुछ करने की छमता इस विद्यालय में होती है।एक शिक्षक की सबसे बड़ी पूजी उसके छात्र ही होते है।यदि वह किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करले तो उससे गुरू की महत्व और भी बढ जाती है।वही विशिष्ट अतिथि गजेन्द्र वृजराज ने कहा कि यमराज की सफलता का श्रेय इसी महा विद्यालय को जाता है।इस सफलता पर लक्ष्मीपुर विधायक कार्यालय के प्रभारी डा ओमप्रकाश चौधरी,गणेश गुप्ता, शुभम पाण्डेंय,जितेन्द्र बर्मा,निलेश गुप्ता,अमन शुक्ला,सोनू जायसवाल,प्रदीप मद्धेशिया,विजय मद्वेशिया,शन्नी शुक्ला, विशाल,नीरज सहित लोगो ने बधाई दिया है।
Comments
Post a Comment