बालाजी के कृपा से होती है दैहिक व दैविक संकटो का निवारण दिव्य अदालत के दूसरे दिन बोले महंत डा दिनेश कुमार जी
बृजमनगंज से ममता जायसवाल
--‐--------------------------------------
महराजगंज:बृजमनगंज कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में शनिवार को श्री बाला जी धाम हांसी के महंत डा०दिनेश कुमार जी के द्वारा अदालत एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमे दो दिवसीय दिव्य अदालत का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दर्जनों श्रद्धालुओं का दिव्य अदालत में दैहिक,भौतिक एवं दैविक संकटो का स्थाई तौर पर नि:शुल्क निवारण किया गया।कार्यक्रम के दूसरे दिन महंत डा दिनेश कुमार ने कहा कि बालाजी हनुमान की कृपा से भक्तों के कष्टों का निवारण होता है।साधू-सन्त मात्र ईश्वर व मनुष्य के बीच की कड़ी हैं। हमें ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए।अनुभव से ही ईश्वर की अनुभूति होती है।प्राणि मात्र का संकट इसी से दूर हो जाएगा।हमें अपने धर्म पर गर्व महसूस होना चाहिये।साथ ही अपने जीवन शैली में बराबर बदलाव करते रहना चाहिए। इस दौरान भजन- कीर्तन का भी आयोजन हुआ।इस अवसर पर प्रोफेशर नरेन्द्र जी,प्रोफेशर रवी जी,प्रोफेशर व संगीत गायक पंकज महेश जी रहे।वही कार्यक्रम के आयोजक दिवान चंद,दिलीप चौधरी,अजय शंकर सिंह,रूपनारायण व राम कुमार गुप्ता,ओमप्रकाश जायसवाल, अशोक चौधरी, आर्यन जायसवाल, सुभाष जायसवाल, लालचन्द जायसवाल, सन्तोष राय, आस्था जायसवाल सहित आसपास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment