बीके इण्टर कलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में बोले डा दिवाकर राय वैज्ञानिक सोच जरूरी बच्चो ने दखाया अपने हुनर का जलवा
भगीरथपुर से प्रभाकर दूबे
================
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के भगीरथपुर में स्थित बी के इण्टर कालेज में शुक्रवार को वैज्ञानिक डा सीबी रमन के जन्मदिन पर बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें बच्चो विभिन्न तरह के विज्ञान व खेल प्रदर्शित किया।कार्यक्रम की शुभारंम्भ मुख्य अतिथि लक्ष्मीपुर सीएचसी के अधीक्षक डा दिवाकर राय ने सीवी रमन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।बच्चो को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि बच्चो में वैज्ञानिक विकास जरूरी है।विज्ञानव टेक्नालजी संसार में आज बहुत ही आगे पहुंच गया है।इसके विना कोई कार्य आसानी से किया जाना संभव नही है।बच्चो में शुरू से ही विज्ञान के प्रति प्रोत्सासित किया जाना आवश्यक है।इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम पुरस्कार पल्लवी पटेल,सौरभ पटेल,अंशिका,अनुष्का,आशुतोष को तो द्वितीय स्थान अनुपम कुमार,विजय,शान्तनूराय,देवेश सिंह,आशिफ खांन,आदिल सिद्दिकी,आदित्य सिंह,को वही तृतीय स्थान गौरव पटेल,उमेश उपाध्याय के टीम को दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवंधक संजीव राय ने तो संचालन अमित श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान भागीरथी कृषक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विन्दवासिनी राय,रंजीत श्रीवास्तवा,प्रभाकर दूबे,विपिन पटेल,सकील सिद्दिकी,मनोज कनौजिया,गिरिजेश श्रीवास्तवा,अजय यादव,शुभ्र श्रीवास्तवा,स्मृता सिंह,सरदेन्दू मिश्र सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment