लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
---------------------------------
मित्रों! राष्ट्र हित में बहुत सारी बातें, जिन्हें साझा करना महत्वपूर्ण हो जाता है। सरकार चाहे पूर्ववर्ती हो या वर्तमान। जहाँ तक मैं समझता हूँ सबका हित-अहित जुड़ा होता है, वही असमंजस वर्तमान केन्द्र की सरकार के प्रति भी लगभग किसी भी समुदाय के साथ हो सकता है। परन्तु वर्तमान में कुछ ज्वलन्त समझी जाने वाली समस्याओं पर ध्यान केन्द्रित किया जाये तो लगता है कि उसे समस्या का रूप दिया जा रहा है, अकारण समूचे राष्ट्र में भ्रम की स्थिति बनायी जा रही है। मैं व्यक्तिगत रूप से कहना चाहता हूँ कि कुछ महत्वाकांक्षी कदम के रूप में हमारी माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार उठा रही है जो एक नये भारत का निर्माण कर रही है। CAB/CAA आदि उसमें से एक हैं। मैं सभी मित्रों से विनम्र अपील करना चाहता हूँ कि 'राष्ट्र निर्माण में माननीय प्रधानमंत्री जी के इस साहसिक कदम का स्वागत करें'। जिससे तुक्ष्ण विदेशी ताकतों का और उनके हस्तक्षेप का निर्मूलन हो सके। मित्रों! तेजी से बढ़ रही जनसंख्या भी चिन्ता का विषय है, जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवश्यकता है। अगर तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण कर लिया जाय तो बहुत सी समस्याओं का उन्मूलन हो जायेगा। मीडिया के सम्मानित मित्रों के माध्यम से यह बात हमारी सरकार तक जानी चाहिए कि इसे गम्भीरता से पूरे भारत में सभी धर्मों के लिए जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाकर लागू करें नहीं तो एक न एक दिन जनसंख्या बिस्फोट का सामना करना पड़ेगा, जिसका प्रभाव प्रत्येक भारतीय नागरिक पर पड़ेगा।
Comments
Post a Comment