लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
लक्ष्मीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर से विगत वर्षों की तरह इस बार भी शिव सेवा समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को शिव बारात व भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बतौर मुख्य अतिथि नंदलाल जायसवाल ने झंडा दिखा कर बारात को रवाना किया। यात्रा शिव मंदिर से चलकर एकमा डिपो पहुंची। जहां से सोनारी मुहल्ला होकर लक्ष्मीपुर बाजार होते हुए गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पैसिया ललाईन पहुंची। इस दौरान राकेश पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश मिश्र, तजेन्द्र पाल सिंह, गणेश गुप्ता,रामसेवक जायसवाल,शन्नी पांडेय, कन्हैया मद्धेशिया, रामजी मद्धेशिया,सन्नी शुक्ला,विरेन्द्र,बाबी सिंह सहित शिव सेवा समिति के लोग मौजूद रहे।वही सुरक्षा व्यवस्था देख रहे क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक मिश्र,थाना प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद,चौकी प्रभारी गंगाराम यादव शिवभक्तो को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता ----------------------------------- लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ में 25 अक्टूबर को रोस्टर में हो रहे सफाई कार्य का खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शिवम चौरशिया हथियागढ,अनीता गुप्ता जंगल हथियागढ,निर्मला चौधरी सोन्धी सहित तीन सफाई कर्मी द्वारा सफाई कार्य न कर पंचायत भवन पर बैठे हुए मिले। बीडीओ के कहने के बावजूद भी तीन सफाईकर्मी सफाई स्थल पर नही पहुंचे थे वही बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने कार्य के लापरवाही बरतने मे तीन सफाई कर्मियों को नोटिस जारी कर तीन दिवसों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।सही जवाब नही मिलने पर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा।स्वच्छता अभियान को लेकर यदि शिकायत आई तो उससे गंभीरता से लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment