कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
कोल्हुई थाना क्षेत्र के कास्त खैरा के टोला डिहवा घाट से मंगलवार की रात एसएसबी व पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में गोदाम से भारी मात्रा में विदेशी मटर बरामद किया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार इण्डो नेपाल बार्डर के समीप कास्त खैरा के डिहवा घाट के पास बनाये गये एक गोदाम से 60 बोरी विदेशी मटर को एसएसबी कास्त खैरा व कोल्हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर पकड़ा । मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कई तस्कर साथी भागने में सफल रहे।पकडे गए आरोपी की पहचान अश्वनी निवासी कास्त खैरा के रूप में हुयी ।वही गोदाम से एक दर्जन साईकिल व एक बाइक भी बरामद हुआ ।पुलिस ने कार्यवाही करते हुये बरामद मटर सायकिल बाइक व आरोपी युवक सहित कस्टम नौतनवा के सुपुर्द कर दिया ।
Comments
Post a Comment