ग्राम पंचायत रूद्रपुर शिवनाथ के विकास कार्यो में हुए घपलेवाजी की जांच न होने से नाराज ग्रामीण:देगे ब्लाक पर धरना
पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र
================
महराजगंज।विकास खण्ड़ लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत रुद्रपुर शिवनाथ के विकास कार्यों में हुए घपलेबाजी के संदर्भ में रामललीत पासवान ने 13 फरवरी को खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए गए विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है।
रामललीत ने खण्ड विकास अधिकारी को दिये गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि भागीरथी के घर से रामप्रीत के घर तक 186800 की लागत से नाली निर्माण कार्य किया गया है जिसका 14 फरवरी2017 को चेक संख्या209832 के माध्यम से भुगतान भी कराया जा चुका है लेकिन मौके पर नाली का निर्माण ही नहीं है।और ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016/017 व 2018 मे892000 रुपए की लागत से सोलर लाइट की खरीदारी की गई है जब कि मौके पर सत्रह अदद छोटे सोलर लगे हैं लेकिन वह जल ही नहीं रहे।
वित्तीय वर्ष 2016-17व 2018 मे स्ट्रीट लाइट के नाम पर 139650 रुपये का भी भुगतान किया गया है जबकि मौजूद बीस अदद हैं लेकिन एक भी जल नहीं रहा वहीं ग्राम पंचायत में कुर्सी मेज की खरीदारी दिखाकर 35067 रुपये निकासी की गई हैं जो फर्जी है।
साथ ही ग्राम पंचायत में अभिलेखों की फोटोकॉपी के लिए 59100 और रुपये की निकासी की गई है।
रामललीत ने कहा है कि मेरे द्वारा विगत वर्ष2019 मे विकास कार्यो से संवधित विभिन्न विंदुओं पर जनसूचना मागी गई थी लेकिन काफी हिल्ला हवाली के बाद हम प्रार्थी से 9635 रुपये जमा भी करवाया उसके बाद भी कुछ ही बिंदुओं पर हमें सुचना मिल सकी इससे हमें संबंधित अधिकारियों की संलिप्तता भी नजर आ रही है।शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में जिलास्तरीय टीम गठित कर इन निम्न बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की है।शिकायतकर्ता ने लिखा है कि इस संदर्भ में जांच कर कार्रवाई नही हुई तो हम मजबूर होकर आमरण अनशन या आत्मदाह को बाध्य होंगे।
Comments
Post a Comment