कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
आगामी होली पर्व के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को कोल्हुई थाने पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी ।
बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवो के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोग उपस्थित रहे । क्षेत्राधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोल्हुई थाना क्षेत्र में सभी त्योहार शांति, सदभाव व आपसी भाईचारे के साथ मनाता चला आ रहा है सभी जाती धर्म के लोग एक दूसरे के त्यौहार में भागीदार होते है जो इस थाने के लिए मिशाल है ।एक बार पुनः हम आप लोगो के माध्यम से यही अपील करने आये है कि आने वाले होली पर्व को भी आप लोग उसी तरह मनाये ।फिर भी आप लोगो को कही से भी कुछ लगता है कि कुछ अराजक लोग त्यौहार में खलल डाल सकते है तो तुरंत पुलिस को सूचित करे ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी ।इस अवसर पर प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय सिंह के साथ सभी पुलिस कर्मी व ग्राम प्रधान अनिल मिश्रा,नियाज अहमद,राजाराम,श्रीराम जायसवाल,राहुल सिंह ,कमरुद्दीन,रामकेवल समेत सम्भ्रान्त लोग भी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment