लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
---------------------------------
लक्ष्मीपुर विकास खंड में स्थित आवासीय कस्तूरवा बालिका विद्यालय की छात्राओ को इधन संरक्षण एव पर्यावरण पर एक गोष्टी कर जागरूक किया।गोष्टी को संबोधित करते हुए फजल ए रबी एचपी गैस के संचालक द्वारा छात्राओ को इधन को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बृहद जानकारी दिया साथ ही यह जानकारी अपने अगल बगल उपलब्ध कराने का लोगो से अनुरोध किया गया।इस दौरान वार्डेन बंदना मिश्रा,संचालक डा शकील मकैनिक रूप चंद के साथ समस्त छात्राए मौजूद रही।
Comments
Post a Comment