करोना वायरस को लेकर चीनी नागरिकों का भारत में प्रवेश पर प्रतिवंध,घंटो फसे रहे भारी संख्या में ताइवान के नागरिक
सोनौली से करूणेश पाण्डेंय
==================
बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देखते हुए चीन से भारत आने वाले नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।यह बुधवार से ही सोनौली नेपाल सरहद पर भी लागू हो गया है।यह जानकारी सोनौली के आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने दिया है।
घंटों सरहद पर फसे रहे 113 ताइवान के नागरिक
===============================
चीन के नागरिकों के भारत प्रवेश पर प्रतिबंध की सूचना मिलते ही आव्रजन अधिकारी हरकत में आ गए। चीन ताइवान द्वीप से आए 113 नागरिकों को घंटो रुकना पड़ा कि यदि वह नेपाल के लुंबिनी दर्शन के लिए नेपाल जाते है। तो क्या उन्हें भारत में वापसी प्रवेश की अनुमति मिल सकेगी या नहीं।
साय॔ छह बजे तक हुई स्क्रीनिंग जांच
=======================
सांय छह बजे तक आव्रजन कार्यालय के बगल में लगे स्वास्थ्य कैम्प में जांच डेस्क पर 113 ताइवान नागरिकों की विधिवत जांच हुई।
Comments
Post a Comment