रूद्रपुर शिवनाथ से पवन मद्धेशिया
======================
कोल्हुई को नगर पंचायत और ब्लाक बनाने की मांग को लेकर बुद्धवार को जनजागृति सेवा संस्थान के बैनर तले क्षेत्र वासियो ने पैदल मार्च शुरू किया जो पाँच दिन तक चलेगा।रूदलापुर में
पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि वर्षो से नगर पंचायत व ब्लाक बनाने की मांग उठती रही है लेकिन जिम्मेदारों तक आवाज नहीं पहुँच रही थी। जिसके चलते पाँच दिन की पैदल यात्रा शुरू की गई है। जो क्षेत्र के सभी गाँवो में जाकर कोल्हुई को नगर पंचायत व ब्लाक बनाने के लिए जनसमर्थन व सहयोग की अपील करेगा। लोगों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बसे कोल्हुई बाजार का इतिहास बहुत पुराना रहा है। क्षेत्र के 15 कि मी के परिधि के लोगो का मुख्य बाजार है। भौगोलिक दृष्टि से यह क़स्बा मित्र राष्ट्र नेपाल के बार्डर से जुड़ा हुआ है। कस्बे की आबादी भी नगर पंचायत के मानको को पूरा करती है फिर भी हमेशा उपेक्षित रहा है। इस क्षेत्र से जुडी ग्राम पंचायतो को ब्लाक तक जाने के लिए 20 से 23 कि मी की दूरी तय करनी पड़ती है जिस कारण विकास कार्यो से लेकर आम जनता को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। यात्रा से जुड़े लोगो ने बताया कि हम लोग शांतिपूर्वक ढंग से पैदल मार्च कर सरकार और जिम्मेदारों तक अपनी आवाज पहुंचाना चाह रहे है कि कोल्हुई को भी अब नगर पंचायत और ब्लाक का दर्जा दिया जाये जिससे यहाँ के लोगो को भी सुबिधा मिल सके। पैदल मार्च की अगुआई कालिका सिंह ने की। इस दौरान श्रीनरायन गुप्ता, छोटेलाल,पासवान मनबोध,विश्वनाथ सिंह,शिवपाल यादव,पुरुषोत्तम,नन्हे सिंह,खुशियाल खान,संतोष रामविलास,नागेश्वर,शिवनारायण समेत सैकड़ों लोग पैदल मार्च में शामिल रहे।
Comments
Post a Comment