कोल्हुई से पवन मद्धेशिया
=================
कोल्हुई कस्बे में चौराहे पर तैनात पुलिस टीम को एक चार वर्षीय बालिका लावारिस हालत में मिली है। पूंछताछ में वह अपना नाम नीति और गांव भुअरी ही बता रही हैं।वही कोल्हुई पुलिस ने बालिका को थाने पर सुरक्षित रखकर बच्ची के परिजनो की खोजबीन शुरू कर दिया है।वही थानाध्यक्ष सुनील बर्मा ने शोशल मीडीया से बच्ची के परिजनो को ढूढने की अपील किया है।
Comments
Post a Comment