लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
---------------------------------
महराजगंज के लक्ष्मीपुर में महाशिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने शनिवार को स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के पांच कन्याओं का विवाह कर समाज के सामने अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। बल्कि शिव भक्तों द्वारा लगातार 5 वर्षो से गरीब व असहाय परिवार के कन्याओं का विवाह कराया जाता है। इस पुनीत कार्य में समाज के हर वर्ग के लोगो द्वारा अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पुनीत कार्य मे सहभागी होते है।
लक्ष्मीपुर कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में शिव सेवा समिति द्वारा शनिवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के पांच लड़कियों की शादी कराई गई। जिसमें भगवानपुर नौतनवा निवासी गनेश की बेटी चादनी की शादी सिसहनिया निवासी राममिलन के बेटे विरेंद्र से हुई। कौलही के स्व० महेश के पुत्री संगीता की शादी बरवाभोज के मतायन के बेटे जितेन्द्र से कराई गई। जबकि बडहरा शिवनाथ के बंधू की बेटी अंजनी की शादी मुजुरी टोला भगवानपुर के शिवपूजन के बेटे सूरज से हुई। वहीं अगया निवासी रामनैन की पुत्री उर्मिला की शादी अम्बेडकर नगर नौतनवां के पारस के बेटे सुनील भारती से हुई। विशुनपुर कुर्थिया निवासी राम अवध की पुत्री आशा का विवाह भैरहवा रूपनदेही निवासी अमरिका प्रसाद के पुत्र दिपक प्रसाद लोहिया के साथ विवाह हुआ। एक साथ पांच जोडी दुल्हा- दुल्हन दाम्पत्य बंधन में बंधे। जिसके साक्षी मौके पर मौजूद हजारों महिला पुरुष शिव भक्त बने। समिति की ओर से बारात के स्वागत से लेकर लड़की के विदाई का पूरा खर्च वहन किया गया।विदाई में पारिवारिक जीवन से जुड़ी रोजमर्रा की वस्तुएं भी दी गई।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव, मृत्युन्जय तिवारी, राहुल, सन्दीप यादव व महिला पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहा।विशिष्ट अतिथि अभिषेक जोशी, गुड्डू खान मौजूद रहे।इस मौके पर शिवसेवा समिति के राकेश पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश मिश्र, विजय कुमार मधेशिया, राम जी, रामसेवक जायसवाल, वीरेन्द्र अग्रहरी, सन्तोष अग्रहरी, राजेश जायसवाल, जितेंद्र गोड, सन्नी पाण्डेय, पवन मधेशिया, सूरज मधेशिया, श्रीराम अग्रहरी, सददाम, सन्दीप सहित भारी तादाद में महिला पुरुष जनप्रतिनिधि,व श्रद्धालु मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment