मोबाइल के दूकान में चोरी करते चोर को मजदूरो ने पकड़कर पुलिस को सौपा,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
करूणेश पाण्डेय
===========
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिसुनपुर कुर्तियां निवासी प्रधुम्न चौहान के मोबाइल के दूकान में चोरी कर रहे चोरो को मजदूरो के सहयोग से एक चोर पकड़ लिया।और स्थानीय पुलिस को सौप दिया।शुक्रवार की रात्रि जगदीशपुर चौराहे पर स्थित प्रदुद्मन चौहान के मोबाइल के दूकान पर बाइक से तीन की संख्या में आए चोर पहुंचकर सटर का ताला तोड़क एक साथी दूकान में घुसकर चोरी को अंजाम दे ही रहा था।उसी दौरान ठीक सामने एक मील मालिक अपने सीसी टीवी कैमरे के मदद से मजदूरो की देखरेख कर रहा था।उसी दौरान सड़क पार दो संदिग्ध रात्रि को बाइक के साथ दिखे तो मील मालिक की उत्सुकता बढ गई जब ध्यान उस तरफ किया तो दखा कि दूकान का सटर खुला था।और उसमे एक व्यक्ति घुसा था।मील मालिक को समझ में आ गया कि चोर ही है।उन्होने अपने मजदूरो को दौड़ाया इतने में मजदूरो को आता देख बाइक सवार चोर जो सड़क पर खड़े थे वह अपने साथी को दूकान के अंन्दर छोड़कर भाग निकले और मजदूरो ने दूकान में घुसे चोरो को पकड़ लिया।और पुलिस को सौप दिया।इस सदर्भ में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह समझ में नही आया जबकि ग्रामीण ही चोर को पुलिस के हवाले किया था।ऐसे में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है।
Comments
Post a Comment