पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र
================
थाना पुरंदपुर के गोकुलपुर में मंगलवार की रात्रि में पांच सौ रुपये के लिए कुपित आरोपित ने युवक को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला। वही घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित घर से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।इस हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त गांव निवासी रामलाल उर्फ घाघोल पुत्र बासदेव साहनी ने गांव के रहने वाले सतीश यादव पुत्र रामराज कुछ रुपये उधार लिया था।मंगलवार की रात आरोपी ने रुपये की मांग करने लगा देखते देखते ही उसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गया। जिसमें सिर चोट लगने से रामलाल की मौके पर मौत हो गई।जिसकी थानाध्यक्ष पुरंदपुर शाह मोहम्मद को घटना की सूचना दे दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपये के लेनदेन में विवाद हुआ।जहां मारपीट में व्यक्ति की मौत हो गई। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment