सोनवल ग्राम पंचायत में आराजक तत्वो ने ग्राम पंचायत के दर्जनो पेड़ तोड़ा,प्रधान प्रतिनिधि ने थाने पर दिया तहरीर
सोनवल से पवन मद्धेशिया
____________________
लक्ष्मीपुर ग्रामपंचायत सोनवल में सड़क पर लगाए गए सरकारी जमीनो पर ग्राम पंचायत का पेड़ गांव के कुछ आराजक तत्वो ने मंगलवार को सुबह तोड़ दिया।यह जानकारी लोगो को तब हुआ जब गांव के कुछ लोग सड़क पर गए तो अधिकतर पेड़ तोड़ा हुआ था।जिस प्रकरण में प्रधान प्रतिनिधि परवेज आलम ने थाना पुरंन्दरपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Comments
Post a Comment