बृजमनगंज से ममता जायसवाल
====================
बृजमनगंज थान क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा फुलमनहाँ के मामी चौराहा से मिश्रवलिया रोड पर स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास आज शाम करीब 5 बजे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार तीन लोगों में एक महिला की मौत दो घायल हो गये।बाइक चालक अनवर व उसकी पत्नी उबैदा खातून उम्र करीब 45 वर्ष है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार गोरखपुर जनपद के पोआँ थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के बतायें जा रहें हैं।बाइक सवार नौतनवां से वापस अपने घर जा रहे थें की जैसे ही बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा फुलमनहां के पास पहुँचे ही थे कि ट्रैक्टर ट्राली मिश्रवलिया की तरफ जा रहा था की और उधर से आ रहे बाइक सवार उसके चपेट में आ गये जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई।मौके से ट्रैक्टर ट्रॉली ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुँच एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी भेजवाया। जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
Comments
Post a Comment