लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
महराजगंज।लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र के विवादित सहायक पूर्ति निरीक्षक के जिला कार्यालय सम्बद्ध होने से पूरे क्षेत्र के कोटेदारो ने राहत की सांस लिया है।कोटेदारो को आपस में लड़ाने दबाव बनाकर अपने पक्ष में फर्जी एफीडेविट बनाने का विधायक नौतनवा ने किया था शिकायत।
लक्ष्मीपुर क्षेत्र देख रहे सहायक पूर्ति निरीक्षक अतेन्द्र यादव काफी दिनो से विवादो में रहे है।इनपर कुछ कोटेदारो को बचाने के लिए गलत तरीके से रिपोर्ट भेजने का मामला प्रकाश में तब आया जब कुशीनगर की टीम आकर जांच कर रिपोर्ट आयुक्त खाद्य रसद को प्रस्तुत किया था।रसद आयुक्त ने कार्रवाई करने का आदेश दिया था।वही क्षेत्र के कोटेदारो ने अपने विधायक अमन मणि त्रिपाठी से शिकायत कर कहा था कि पूर्ति निरीक्षक अतेन्द्र यादव गांव में जाकर विरोधियो से मिलकर अपने ही कोटेदार के खिलाफ तहरीर लिखकर मोटी रकम की मांग करते थे।जिसे लेकर काफी शिकायत मिलने लगी वही मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलापूर्ति निरीक्षक ने अतेन्द्र यादव को जिला कार्यालय सम्बध्द कर दिया।जिसे लेकर लक्ष्मीपुर के कोटेदारो ने राहत की सांस लिया है।
Comments
Post a Comment