पवन मद्धेशिया की रिपोर्ट
================
लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर रविवार को नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने फीता काटकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला का शुभारम्भ किया।रविवार को विधायक अमनमणि त्रिपाठी अड्डा बाजार नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगल गुलरिहां में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार आम जनमानस के इलाज की हर तरह से व्यवस्था कर रही है।लोगो को आज सरकारी अस्पतालो में नि:शुल्क जांच कर दवाए दी जा रही है।साथ ही पुरन्दरपुर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें बीस लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि झिनकू चौबे,आजाद तिवारी, डा दिवाकर राय, डा अरुण गुप्ता,डा शाश्वत सेन गुप्ता, डा अतुल,डा जीशान, मो सुबराती,नूरूलहोदा खांन,नसरूद्दीन बाबा,अब्दुल्ला मंजरी, रामकृष्ण, सुदामा, फूलचंद मौर्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment