Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

बाहर से आए लोगो को आईसोलेशन में रखा पर जांच नही

कोल्हुई से विनोद दूबे की रिपोर्ट ==================== कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते  बाहर से घर आनें वाले लोगों का सिलसिला जारी है। और आनें वाले परेशान न हों और वायरस दूसरे व्यक्ति तक ना पहुंचें इसके लिये सरकार नें प्राथमिक विद्यालय या अन्य सरकारी भवन को आईसोलेशन की ब्यवस्था में रखा गया है। लेकिन जॉच के नाम पर कोई टीम अभी तक नहीं पहुंचीं। जिसका प्रमाण प्राथमिक विद्यालय सोनचिरैया प्रथम में देखने को मिल रहा है। जहाँ पर हमीदुल्ला पुत्र हबीबुल्लाह ग्राम सोनचिर्रैया टोला बसहवा तथा मो,इमरान पुत्र रिजवान जो रसडा व बनारस से व विजय पुत्र शिवदयाल आज ही दिल्ली से आये हुए हैं । जिन्हें प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र राय के देख रेख में प्राथमिक विद्यालय सोनचिरैया प्रथम में आईसोलेशन की ब्यवस्था में रखा गया है। जब कि जाँच के नाम पर डाक्टर की टीम नहीं पहुंच पायी जो अपनें आप में कहीं न कही लापरवाही दर्शा रही है।

नेपाल से आए थे ससुराल,ग्रामीणो के विरोध से उल्टे पैर जाना पड़ा नेपाल

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ====================== कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम हरैया पंडित में सोमवार को नेपाल से ससुराल आये एक व्यक्ति को गांव वालो के विरोध के चलते उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा ।जानकारी के अनुसार नेपाल के जिला रुपन्देही के धगधही गांव निवासी दीनानाथ की ससुराल कोल्हुई थानाक्षेत्र के ग्राम हरैया पंडित में है ।सुबह जैसे ही गांव वालो को जानकारी मिली कि गांव में किसी के वहा नेपाल से रिस्तेदार आया है सब लोग उसको वापस भेजने पर अड़ गए ।काफी देर तक गहमा गहमी के बाद फैसला हुआ की नेपाल से आये रिश्तेदार को वापस जाना होगा । जिसकी सुचना पुलिस को भी मिल चुकी थी जब तक पुलिस पहुँचती तब तक नेपाली रिस्तेदार वापस निकल लिया था ।

बाहर से आए लोगो का आशियाना बना विद्यालय,कुछ घरो में दुबके लोग भयभीत ग्रामीण

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== एक तरफ जहाँ पूरा देश( कोविड 19 ) कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रहा है। जो दूसरे स्टेज में है। तीसरे स्टेज में न आने पाये इसके लिये माननीय प्रधानमंत्री जी नें 22 तारिख से लॉकडाउन की घोषणा कर दिये है । जिसका जिला प्रशासन कड़ाई से पालन भी कर रहा है। और बाहर से आनें वाले लोगों की कड़ी निगरानी भी हो रही है। ऐसे में कुछ को ग्राम प्रधान की देखरेख में गाँव के प्राथमिक विद्यालय में रखा गया है तो कुछ गाँव में घर रहकर खुले आम घूम रहे है। जिससे ग्रामवासीयों में भय ब्याप्त है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डकही व अहिरौली के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के देख रेख में विद्यालय की साफ सफाई करवाकर बाहर से आये कुछ युवको को क्वारिटाइन फैसिलिटी में रखा गया है। जिससे अपनें परिवार व ग्रामवासी से दूरी बनी है। तो कुछ गावों  राजमन्दिर कला,बभनी, बड़गो, केशौली, लबदहा सहित तमाम गावों में बाहर से आये लोग खुलेआम घूम रहे है। जिससे जिम्मेदार भी अपना मुंह मोड़ लिये है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर घर व गांव में घूमनें वाला कोई एक व्यक्ति वायरस की चपेट...

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर ने 26 जरूरतमंदो को दिया रहत सामग्री

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद में लक्षमीपुर में सोमवार को शिव सेवा समिति ने करोना महामारी में गरीब परिवारो के लिए पचांस जरूरतमंदों को राशन के राहत किट उपलब्ध कराया।जिसका परे क्षेत्र में सराहना हो रही है।सोमवार की सुबह सोशल डिस्टेंश बनाकर गरीब परिवारो को भोजन सामग्री वितरण किया।वही शिव सेवा समिति के अध्यक्ष चंन्द्रप्रकाश मिश्र व प्रवंधक   राकेश पाण्डेंय ने बताया कि समिति के तरफ से संकट के दौर में गरीब परिवारो को चावल,आटा,दाल मसाला,सब्जी,तेल,नमक आदि जरूरी सामानों को रखकर दिया गया।वही 26 लाभार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को देखते हुए वितरित किया गया।वितरण के दौरान 4 के समूह में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष विजय मद्धेशिया,उपप्रबंधक वीरेंद्र अग्रहरि,कोषाध्यक्ष रामजी मद्धेशिया, कार्यक्रम नियंत्रक संतोष अग्रहरि, जितेंद्र गौड़,शंकर मद्धेशिया,राजेश जायसवाल, सूरजशुक्ल,सचिन्द्र मद्धेशिया,मनोज भारती सहित प्रमुख पदाधिकारी चार चार के समूह में उपस्थित रहे।

गलत ढंग से बीडीओ वनाकर वायरल करना महंगा पड़ा मुकदमा दर्ज

पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र ================ रविवार को पुरंदरपुर पुलिस ने दो के उपर गलत तरीके से बीडीओ बनाकर ग्रुपो वायरल करने के मामले में आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया।थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि एक तरफ लाकडाउन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर अपना फर्ज निभा रहे है।वही बाईक सवार के पेपर के अभाव में सम्मन शुल्क वसूला गया।जहां धर्मनाथ जायसवाल निवासी शलामतगढ व श्यामकला सहानी खालिकगढ के उपर गलत बीडीओ बनाकर वायरल करने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

लक्ष्मीपुर शिव सेवा समिति प्रतिदिन पचांस जरूरतमंदो तक पहुंचाएगी भोजन सामग्री

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= देश में जब-जब संकट आया है तब-तब हमारे सामाजसेवी व देश स्वंय सेवी स्थाए लाचार जरूतमंदो को दिल खोल कर लुटाने में पीछे नही रहती है।जिसका जीता जागता उदाहरण लक्ष्मीपुर शिव सेवा समि है।फिरहाल यह शिव सेवा समित वर्षो से गरीब कन्याओ के शादी जैसे अनेक पुनीत व सामाजिक कार्य करती रहती है।जो पुरे क्षेत्र के लिए एक मिशाल बनी हुई है।आज पूरे विश्व में जैसे ही करोना महामारी ने दस्तक दिया तो पूरा देश बंदी के मुहाने पर जा पहुंचा ऐसे में भला शिव सेवा समित पीछे कैसे रह सकती है।जिस क्रम में समाजसेवी राकेश पाण्डेंय व चंन्द्रप्रकाश भिश्र के अध्यक्षता में एक बैठक कर पूरे बंदी में प्रतिदिन पचांस पैकेट राशन सहित खाने का सामान जरूरतमंद परिवारो को कोसाध्यक्ष रामजी जायशवाल द्वारा सर्वे कर खाद्यान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

एकमा लक्ष्मीपुर में दवा छिड़काव सहित हुई नालियो की सफाई

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= एक तरफ करोना जैसी महामारी पूरी दुनिया को अपने गिरप्त में दिन पर दिन ले रहा है।वही गांवो जिम्मेदार भी गांव कस्बो के साफ-सफाई कराने में पीछे नही है।वही शनिवार को एकमा प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश गुप्ता ने अपने ग्राम व कस्बे की साफ-सफाई कराया और नालियो में दवा छिड़काव ब्लिचिंग एंटी लारवा व फिनायल आदि का प्रयोग कराया।

एसडीएम फरेन्दा व पुलिस क्षेत्राधिकरी ने कोल्हुई क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट जनपद मसराजगंज के कोल्हुई में करोना रूपी वैश्विक महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को एसडीएम फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र संयुक्त रुप से थाना बृजमनगंज एवं कोल्हूई क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। कस्बा कोल्हूई एवं बृजमनगंज की मुख्य सड़कों व लिंक मार्गो पर भी पहुंचे। कस्बों चौराहों सहित गलियों चौबारों पर भी सन्नाटा दिखा ।इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई के द्वारा प्रचार प्रसार भी करवाया गया कि शनिवार सुवह में स्थायी सब्जी की दूकानें नही खुलेगी सब्जी विक्रेता ठेले के माध्यम से कस्बो व चौवारों पर घूम/घूम कर सब्जी बेंचेगें स्थानिय दूकान खुलेगी तो विक्रेता के उपर विधिक कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान, यस,आई धनंजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।

कोल्हुई बाजार में सोशल डिस्टेसिंग के फरमान का पालन नही,दूकानों पर मची अफरा तफरी,पुलिस अंजान

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ===================== कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के मंडराते हुये खतरों को देखते हुये जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश देकर गम्भीरता से पालन करने का निवेदन किये  है।  जिसके अनुपालन में पुलिस भी सक्रियता निभा रही है। पर इसके बावजूद भी कोल्हुई बाजार के ब्यवसायियों पर इसका खौफ नही देखा जा रहा है। कोल्हुई बाजार सहित छोटे/छोटे चौराहे की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करते नहीं देखा गया। जो एक गम्भीर समस्या बनकर उभर सकती है। सब्जी विक्रेता व किराना की दूकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है । जब कि भीड़ से बचना व सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना ही एक उपाय है।

सटर का ताला खोल नगदी समेत तीस हजार की चोरी

   कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== एक तरफ जहाँ वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान है। और बचाव के लिये सरकार हर तरह के हतकण्डे अपना रही है। जिससे देश की जनता को इस महामारी से निजात मिल सके। ऐसे में चोरों के हौशले भी बुलन्द देखे जा रहे है। जिसका जीता जागता प्रमाण स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर देखनें को मिला। जानकारी के अनुसार ग्राम डकही निवासी अभिषेक तिवारी का बभनी चौराहे पर अपने निजी मकान में किरानें की दूकान है। जिसे रोज की भांति बुद्धवार शाम को बन्द कर घर चले गये। पुनः बृहस्पतिवार की शुबह दूकान खोलनें आये तो ताला खुला देख सन्न रह गये। अन्दर गये तो नजारा कुछ और ही रहा। पहले काउन्टर देखा तो 6 हजार रुपये गायब मिला। और रोजमर्रा की वस्तुएं  मशाला, तेल,चीनी, सहित फ्रीज से ठण्डा की बोतले पीकर वाहर फेंके मिले। दूकानदार अभिषेक के द्वारा बताया गया कि इस चोरी की घटना में लगभग तीस हजार का नुकसान हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। मौके पर पुलिस छानबीन में लगी हुई है। इस बावत थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान नें बताया कि तहरीर मिली है। जां...

डीएम व एसपी ने क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जायजा

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ===================== कोरोना रूपी वैश्विक महामारी को लेकर 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन के हालत से रुबरु होने जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने सर्किल के समस्त  थाना क्षेत्र  का दौरा कर लॉकडाउन के हालात का जायजा लिया। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। गुरुवार लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा। सड़को गलियों और चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। कुछ लोग बाइक सायकिल व पैदल घूमते नजर आए। जिनके साथ पुलिस सख्त नजर आई। और अनावश्यक रूप से घर से निकले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटी।  सर्किल के समस्त थानाध्यक्ष  क्षेत्र वार निरन्तर पेट्रोलिंग में दिखे। चप्पे चप्पे पर पुलिस मौजूद दिखी। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र पूरे सर्किल क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए दिखे। हमराहियों के साथ थाना बृजमनगंज , कोल्हूई सहित पूरे सर्किल के पेट्रोलिंग में रहे।

ललाइन पैसिया चौराहे पर नाली जांम एक वर्ष से नही हुई सफाई,बजक रहे है कीड़े

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ====================== जहा पूरा दुनिया महामारी से बचने के लिए घरो में दुबक कर बैठा है।वही महराजगंज जनपद का ललाइन पैसिया में कूड़ो-कचरो का अंबार लगा हुआ है।बताया गया कि एक वर्ष से यहा सफाई नही थ ही सफाई के अभाव में निलियो में सड़न व बदबू दे रही है।बार-बार शिकायत के बाद भी यहा न तो ब्लाक के कर्मचारी सुनते है न तो प्रधान ही साफ-सफाई को गंभीरता से लेते है।

नौतनवा तहसील कार्यालय के पीछे लगा कचरो का ढेर,जानकर भी अंजान है नगरपालिका

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय ================== एक तरफ पूरी दुनिया करोनो जैसे महामारी से जूझ रही है।तो वही महराजगंज जनपद का नौतनवा तहसील कार्यालय के पीछे कचरो का विशाल भंडार नौतनवा नगर पालिका की कार्यप्रणाली की पोल खोलती नजर आ रही है।जबकि इस प्रकरण को सोशल मीडिया पर चलाने के बाद भी कोई जिम्मेदार डंप कचरो पर कुछ बोलने को तैयार नही है।

जनपद के सभी-ईट भट्ठो को तत्काल बंद करे,डीएम ने दिया आदेश

महराजगंज से करूणेश पाण्डेंय ==================== महराजगंज जिलाधिकारी डा उज्ज्वल कुमार ने बुधवार को करोनो को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लेकर जनपद में सभी ईट भट्ठो को तत्काल बंद कराने का आदेश दिया है।वही जिलाधिकारी ने बताया कि आज पूरा विश्व करोना के मार से तबाह है।आज तक इस वायरस का अभी तक कोई वैक्सीन तैयार नही हो पाई है।इसका मात्र एक उपाय बचाव ही है।यह छुआ-छूत की विमारी है।ऐसे ईट भट्टो पर काफी संख्या में मजदूर होते है।यहा महामारी फैलने की काफी संभावनाए है।इसी क्रम में जनहित को देखते हुए जनपद के सभी ईट भट्ठो को बंद कराने का आदेश जारी किया गया है।

सोशल मीडिया प्रिंट,लेक्ट्रानिक मीडिया पर बिना पुष्टी के कोई खबर समाचार प्रसारित ना करे,जिलाधिकारी

महराजगंज से करूणेश पाण्डेंय ===================   महराजगंज जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार, इलेक्ट्राॅनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, इलेक्ट्राॅनिक निकेतन, 6, सीजीओ काम्पलेक्स, नई दिल्ली के पत्र संख्या 16(1)/2020 CLES दिनांक 20.03.2020 के निर्देशानुसार कोरोना वायरस की बीमारी एक महामारी है, इसके सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया पर कोई भी बिना पुष्टि के खबर/समाचार ना प्रसारित करें l यदि प्रसारित करता है, तो उसके खिलाफ information technology  एक्ट 2000 एवं नियम 2011 के section-79 की आईटी एक्ट की धारा के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

सब्जियो के दाम में लगी आग दूकानो पर बढी भीड़,मनमानी करने वाले दूकनदार पर होगी कार्रवाई थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान

 कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट ====================== रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद कोरोना से लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा कर दी है। रविवार को दिनभर की बन्दी के बाद सोमवार व मंगलवार को सुबह जब आवश्यक दुकानें खुलीं तो खरीददारी के लिए भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। जहाँ पर मेडिकल स्टोर किराना सहित सब्जी की दूकान पर भीड़ देखी गयी। मेडिकल स्टोर किराना ब्यवसायी अपनें आप को सजग व सावधानी में दिखे तो वही सब्जी विक्रेता असावधानी के साथ अधिक दाम पर बेचते देखे गये। अगर यही आलम रहा तो आगे क्या होगा यह तो समय ही बतायेगा। स्थानीय उप नगर के साथ ही बहदुरी बाजार बभनी चौराहा पिपरा रुद्रपुर शिवनाथ एकसडवा आदि चौराहो पर सब्जीयो के दाम आसमान छुनें लगे है । और लोग किसी भी कीमत पर सब्जी खरिदने को मजबूर है ।उक्त जगहों पर आलू ,30 रूपये प्याज 40 रुपये   टमाटर 40रुपये, कटहल 80 रुपये ,लौकी 40, भीन्डी 80रुपये , मटर 60 , बैगन 60, सेम 80रुपये, कोहडा25रुपये , चुकुदर60 , परवर 100रुपये,बैगन 60रुपये ,गोभी 40 रुपये प्रति किलो बिकता देखा जा सकता है। वही थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान कहा कालाबा...

ईट भट्ठे पर मुदूरो में हुआ मार-पीट एक मजदूर की इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में हुई मौत

  पुरन्दरपुर से सुधाकर मिश्र ================ महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत  बेलवा बनकटवा में स्थित एक भट्ठे पर सोमवार की सायं पीलीभीत के कुछ मजदूर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों तरफ से कुदाल का इस्तेमाल किया गया एक मजदूर मनीष उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बाद में मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया मंगलवार की सुबह घायल मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।वही सूचना पाकर पहुंची पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि शव गोरखपुर पुलिस द्वारा कब्जे में कार्रवाई कर रही है।यहा तहरीर मिलने के बाद उचित कार्र्वाई किया जाएगा है। ।

लक्ष्मीपुर से सोनौली के लिए गया फ्रासीसी परिवार नेपाल में नही मिला प्रवेश पुन: गोरखपुर की तरफ रवाना हुए विदेशी

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज।एक तरफ जहां पूरा विश्व करोना की मार झेल रही है। वही रविवार को फ्रांस के शेसरस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल के अपने पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटा के साथ लक्ष्मीपुर पहुचे थे छ घंटे की कड़ी मश्सकत के बाद उन्हे प्रशासन के लोगो ने लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखा दूसरे दिन सोमवार को   पुलिस ने फ्रांसीसी परिवार को सोनौली भेजा। जहां से विदेशी परिवार नेपाल में प्रवेश न मिल पाने के कारण पुन:वापस जाना पड़ा।  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया कि फ्रांस का एक परिवार अपने पांच सदस्यो के साथ 01 मार्च 2020 को टूरिस्ट बीजा पर बाघा बार्डर पर पाकिस्तान से भारत में आए हैं। ग्रामीणों द्वारा इनके पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अचलगढ़ जंगल में होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसे लेकर पूछताछ में पता चला है कि बताया कि कोरोना वायरस को लेकर उक्त फ्रांसीसी परिवार से पूछताछ की गई तो कोई भी जांच नहीं होने की बात सामने आई। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पर लिखित जानक...

फ्रांस का नागरिकअपने कुनबे के साथ पहुंचा लक्ष्मीपुर जंगल के समीप मंन्दिर,दो बेटी एक बेटा पति-पत्नी खेल में मसगूल क्षेत्र में मचा हाहाकार

 लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= एक तरफ जहां पूरा विश्व करोना के नाम दहशत में है वही फ्रांस शेसरस फ्रांस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल अपने पत्नी दो बेटी एक बेटा के साथ महराजगंज के लक्ष्मीपुर में सटे जंगल के करीब एक मंन्दिर पर पहुंच गए।यह देख पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर चौकी प्रभारी गंगा राम यादव अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंच कर जांच में जुट गए।वही पुलिस ने बताया कि सीएमओ को सूचना दिए छ घंटे बीतने के बाद लक्ष्मीपुर से एक आयूष चिकित्सको की टीम पहुंच कर पूछताछ किया।उसके बाद थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर शाह मोहम्मद व चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने फ्रांसीसी परिवार को ब्लाक परिसर में सुरक्षित किया गया।

दो ट्राली अवैध बालू कोल्हुई पुलिस ने किया सीज

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद के कोल्हुई थानाध्यक्ष  राम सहाय चौहान ने रविवार की सुबह पांच बजे मुड़ली  गांव के पास जंगल गुलरिहा की तरफ से आ रही बालू लदी दो ट्रेक्टर ट्राली को दौड़ाकर रोक लिया।जब कि तस्कर पुलिस को आता देख गाड़ी छोड़ फरार हो गए। बालू लदी दोनों गाड़ियों को पुलिस ने लावारिस दिखा सीज कर दिया।

पूर्वांचल बैक लक्ष्मीपुर की अनूठी पहल बैक में प्रवेश के पहले हाथ धुलाकर बांटे 500 लोगो को मास्क

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= पूरे विश्व में करोना को लेकर हर कोई दहशत में है।हर किसी जुबांन करोना की ही चर्चे है।यहा तक दुकानों कार्यालयों व्यवसायिक काम्पलेक्स चाय-पान की दुकानों पर  है।इसका मात्र जागरूकता ही बचाव है।इसी क्रम में महराजगंज जनपद के पूर्वांचल बैंक लक्ष्मीपुर के युवा प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी ने सुरक्षित करने के बाद ग्राहकों के प्रवेश से पहले साबुन से हाथ धुलाई के बाद डिटाल लगाए साथ ही मुह पर मास्क लगाए।जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जाए।यह नया प्रयोग शनिवार को लक्ष्मीपुर कस्बे मे स्थित पूर्वांचल बैंक शाखा पर देखने को मिला,इतना सब के बाद बैंक जमा-निकासी करने वाले ग्राहकों मे लगभग 500 मास्क वितरित किया गया।इस दौरान अपने सम्बोधन मे शाखा प्रबन्धक मुकेश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद सचेत रहने की आवश्यकता है।जागरूकता से इससे बचा जा सकता है।हमे और आप को सचेत रहना होगा। इससे निपटने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।इस दौरान मुकेश कुमार, डब्ल्यू दास,चन्द्रिका यादव, श्याम पासवान,अरविन्द जायशवाल,सुभम पाण्डेंय,पवन मद्धेशिया,गोरखनाथ तिवारी,...

कोल्हुई व्यापार मंडल ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी ====================   महराजगंज जनपद के उपनगर कोल्हुई बाजार में कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लगाये गये जानता कर्फ्यू के समर्थन में उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंण्डल कोल्हुई बाजार के अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल नें जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये कोल्हुई कस्बे की सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों को बन्द कर अपना योगदान देने को कहा । उन्होनें कस्बे में घूम/घूम कर दूकानों/प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि इस घातक वायरस से बचनें के लिये एक मात्र सफल उपाय यही है। कि प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का समर्थन कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकें।ब्यापार मंण्डल अध्यक्ष नें बताया कि कोल्हुई बाजार में पूर्ण रुप से जनता कर्फ्यू का समर्थन किया जायेगा।

<no title>

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद के उपनगर कोल्हुई बाजार में कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा लगाये गये जानता कर्फ्यू के समर्थन में उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंण्डल कोल्हुई बाजार के अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल नें जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये कोल्हुई कस्बे की सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों को बन्द कर अपना योगदान देने को कहा । उन्होनें कस्बे में घूम/घूम कर दूकानों/प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि इस घातक वायरस से बचनें के लिये एक मात्र सफल उपाय यही है। कि प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू का समर्थन कर कोरोना वायरस को फैलने से रोकें।ब्यापार मंण्डल अध्यक्ष नें बताया कि कोल्हुई बाजार में पूर्ण रुप से जनता कर्फ्यू का समर्थन किया जायेगा।

रात्रि कालीन आरती के बाद अनिश्चितकाल तक भक्तो के लिए बंद रहेगा लेहड़ा मंन्दिर

  बृजमनगंज ममता जायसवाल ================== महराजगंज जनपद में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए। सर्वमंगल व विश्व कल्याण की भावना के तहत शनिवार की सुबह आद्रवन स्थित लेहड़ा देवी  मंदिर प्रबंधन व व्यवसायियों के बीच बैठक हुई। बैठक में शामिल मंदिर प्रबंधन व व्यवसायियों ने लेहड़ा मन्दिर के समस्त भक्तों से आह्वान किया कि शनिवार रात्रि की आरती के बाद लेहड़ा मंदिर के द्वार को अनिश्चित काल के लिए बन्द कर दिया जाएगा। ऐसे मेंं  सभी भक्त मां दुर्गा की पूजा अर्चना अपने घर पर ही विधि-विधान से करें। ताकि सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन से जुड़े ओमप्रकाश पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय,  संतोष पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, बृजेश, राजू अग्रहरि, राम प्यारे, राम अवतार, चुन्नी, गोपाल, मोलहू  सहित बड़ी संख्या व्यापारी व अन्य  मेंं लोग मौजूद रहे ।

करोना से निपटने के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी में कोरेंटाइन वार्ड तैयार,सावधानी बरते लोग

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर में सीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अलग कक्ष का कोरेंटाइन (कोरोना) वार्ड बनाया गया है। जिलाधिकारी के.डा उज्ज्वल कुमार ने बताया कि सुरक्षा कारणों से कोरेंटाइन वार्ड का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है।  समन्‍यव स्‍थापित कर चल रहा काम ====================== जिला प्रशासन सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर काम कर रहा है। हर स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।वही सीएचसी अधीक्षक डा दिवाकर राय ने बताया कि किसी को डरने की जरूरत नही है।हमारी स्वास्थ्य टीम कठिन से कठिन परस्थिति का सामना करने में सक्षम है।लोगो को साफ-सफाई के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना होगा।कोई परेसानी होने पर सीएचसी पर तत्काल दिखाए।

सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ का कलश विषर्जन के साथ संपन्न

मोहनापुर से परशुराम चौधरी ================== महराजगंज जनपद के थाना पुरंन्दरपुर में सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ कलश विषर्जन के साथ गुरूवार को संपन्न हो गया।इस दौरान भक्तो ने कलश को पैसाया ललाइन से होते हुए जगदीशपुर रूदलापुर पिपरा परसौनी कोल्हुई परसौना एकसड़वा जोगियाबारी घाट डंडा नदी में विधि विधान से विषर्जित कर लोगो ने स्नान किया।इस मुख्य यजमान पं गंगा प्रसाद त्रिपाठी,सुन्दरमन चौहान,सुरेन्द्र चौरशिया,शंकरलाला श्रीवास्तवा के साथ बलराज यादव,सुधाकर यादव,कमलेश ,शैलेश,दुर्गेश,बलिराम सहित काफी संख्या में महिलाए सामिल रही।

कड़ी यातना के बाद भी भगवान के भक्ती से विमुख नही हुए प्रहलाद,पं दुर्गा प्रकाश मिश्र

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बेलवा बुजुर्ग में दूसरे दिन कथा को आगे बढाते हुए वाराणसी से आए कथा वाचक पं दुर्गा प्रकाश मिश्र कहा कि भक्त प्रहलाद को हिरण्यकश्यप ने कई बार दंडित किया। फिर भी वह भगवान विष्णु की भक्ति से विमुख नहीं हुए। हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को वरदान था कि आग से नहीं जलेगी। इसके जरिए हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को जान से मारने की योजना बनाई और एक समारोह का आयोजन किया। इसमें नाचते-गाते होलिका, प्रहलाद को लेकर आग में बैठ गई। आग की लपटों से होलिका जलकर राख हो गई और भक्त प्रहलाद विष्णु का जाप करते हुए वहीं बैठे रहे। उनके बदन पर आग की लपट तक नहीं लगी। इस बात का पता जब हिरण्यकश्यप को चला तो उसने खुद तलवार निकालकर प्रहलाद का वध करना चाहा। इस पर भगवान विष्णु नरसिंह का रूप लेकर प्रकट हुए और हिरण्यकश्यप को अपने जंघा पर लिटाकर उसका वध कर दिया। इसके बाद वातावरण स्वच्छ हो गया। दानवों ने प्रहलाद को राजा मानने से इंकार कर दिया क्योंकि वे उनको पिता का कातिल मानते थे। इस पर भगवान विष्णु ने दानवों को पंचायत में बुलाया और प...

विशाल शोभा यात्रा में विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह ने लिया हिस्सा आज से संगीतमई श्रीमदभगवत कथा हुआ शुभारंभ

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी ===============   स्थानिय उपनगर कोल्हुई बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर परिसर में सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ परिसर से भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ। जिसमें फरेन्दा विधायक बजरंग बहादुर सिंह शामिल हुये। मालूम हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ बुद्धवार दोपहर गाजे बाजे के साथ दुर्गा मन्दिर परिसर से भव्य शोभायात्रा जयघोष के साथ निकल कर कोल्हुई बाजार होते हुये लोटन तिराहा परसौना स्कूल से पुनः वापस होते हुये करूआवल चौराहे से घूमकर पुनः कथा परिसर में आरती के साथ सम्पन्न हुआ। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन श्रीमती गीता उपाध्याय द्वारा किया गया है। जिसके कथा वाचक श्रीधाम वृन्दावन से आये अनिरुद्धाचार्य महराज जी द्वारा किया जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण एक चैनल के माध्यम से किया जायेगा। शोभायात्रा में मुख्य रुप से मन्दिर के पुजारी अवधेश पति त्रिपाठी, चन्द्रप्रकाश मिश्रा ,मनोज सिंह ,दीपक पाण्डेय, अनिल मिश्रा ,पूर्व ब्लाक प्रमुख हौशिला उपाध्याय, हृदय उपाध्याय, प्रेमशंकर सिंह ,श्रीराम सिंह ,बबलू ...

शौचालय की शिकायत पर भड़के कमिश्नर आदेश के बाद ग्राम पंचायत बकैनिहां पहुंचे लक्ष्मीपुर बीडीओ

लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया ================= महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बकैनियहां हरैया निवासी प्रदुम्न गिरि पुत्र अवधेश गिरि ने मंगलवार को तहसील दिवस नौतनवां मे पधारे कमिश्नर जयंत नर्लिकर के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करायी| पीडित प्रद्युम्न गिरि ने बताया कि मार्च 2019 मे शौचालय निर्माण हेतु पहली किस्त 6000 रूपये मिले है, दूसरी किस्त न मिलने की शिकायत की, जिस पर कमिश्नर ने बीडीओ लक्ष्मीपुर अनिल कुमार यादव को मामले को त्वरित जांच कर रिपोर्ट आख्या देने की हिदायत दी| आनन- फानन मे ब्लाक लक्ष्मीपुर द्वारा गठित टीम बीडीओ अनिल कुमार यादव , एडीओं आईएसबी  राजेश श्रीवास्तव ने ग्राम बकैनियहां हरैया पहुचकर जांच पडताल की| जिसमें संवधित जांच आख्या रिपोर्ट शासन को भेज दिया गया है|

सोनौली बार्डर पहुंच कमिश्नर ने जानी करोना के रोक-थाम के व्यवस्था की हकीकत

नौतनवा से करूणेश पाण्डेंय ================== महराजगंज जनपद मे सोनौली बार्डर पर करोना की रोकथाम और बचाव के इंतजाम देखने मंगलवार को कमिश्‍नर जयंत नार्लिकर और डीआइजी राजेश डी मोडक सोनौली स्थित इंडो-नेपाल बार्डर जायजा लेने पहुंचे। उन्‍होंने वहां लगी थर्मल स्‍कैनिंग मशीन का जांच किया। पांच फीट की दूरी से ही कोरोना संदिग्‍ध को पहचान लेने वाली इस मशीन से बार्डर पर हर आने वाले शख्‍स की जांच की जा रही है। कमिश्‍नर ने निर्देश दिया कि बिना जांच कराए कोई भी शख्‍स देश की सीमा में प्रवेश नहीं करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कोरोना जांच और इलाज में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान, सीडीओ पवन अग्रवाल, सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह, सीओ राजू कुमार साव, कोरोना के नोडल अफसर डॉ आईए अंसारी आदि मौजूद रहे। लोगों को जागरूक किया ================ कमिश्नर और डीआईजी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अब जरूरत यह है कि लोग एक-दूसरे को कोरोना को लेकर खुद जागरूक करें। बताएं कि अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ में जाने से परहेज...

भगवान कृष्ण को छोड़कर रुकमिणी ने किसी को पति न चुनने का किया था फैसला

 मोहनापुर से परशुराम चौधरी ================== मंगलवार को ललाइन पैसिया में ओबा माता के स्थान पर कथा वाचक पं संतोष जी महराजी ने पांचवे दिन राधा कृष्ण की झाकी निकाल कथा को आगे बढाते हुए कहा कि द्वारका रहते हुए भगवान श्रीकृष्ण और बलराम का नाम चारों ओर फैल गया। बड़े-बड़े नृपति और सत्ताधिकारी भी उनके सामने मस्तक झुकाने लगे। उनके गुणों का गान करने लगे। बलराम के बल-वैभव और उनकी ख्याति पर मुग्ध होकर रैवत नामक राजा ने अपनी पुत्री रेवती का विवाह उनके साथ कर दिया। बलराम अवस्था में श्रीकृष्ण से बड़े थे। अतः नियमानुसार सर्वप्रथम उन्हीं का विवाह हुआ।उन दिनों विदर्भ देश में भीष्मक नामक एक परम तेजस्वी और सद्गुणी नृपति राज्य करते थे। कुण्डिनपुर उनकी राजधानी थी। उनके पांच पुत्र और एक पुत्री थी। उसमें लक्ष्मी के समान ही दिव्य लक्षण थे। अतः लोग उसे 'लक्ष्मीस्वरूपा' कहा करते थे। रुक्मिणी जब विवाह योग्य हो गई तो भीष्मक को उसके विवाह की चिंता हुई। रुक्मिणी के पास जो लोग आते-जाते थे, वे श्रीकृष्ण की प्रशंसा किया करते थे। वे रुकमणी से कहा करते थे, श्रीकृष्ण अलौकिक पुरुष हैं। इस समय संपूर्ण विश्व में उनक...

पति छोड़ पत्नी ने प्रेमी के साथ रचाई शादी

कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा  बंजरहा सोनबरसा में 4 बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़ प्रेमी से शादी रचाने का मामला प्रकाश में है। मिली जानकारी के अनुसार  विजय यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी कठवतिया का रोशनी उम्र करीब 41 वर्ष निवासी उदितपुर से  विगत छः सात महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पूर्व दोनो प्रेमी घर से भाग भी गए थे,कुछ दिन के बाद जब प्रेमी के साथ प्रेमिका उसके गांव आई तो  मामले को हल करने के लिए पंचायत बुलाई गयी जिसमें पति भी  आया पति के साथ जाने से महिला ने इनकार कर दिया तथा प्रेमी के साथ पति के सामने ही प्रेमी से शादी रचा जीनें व मरनें की कस्में रवायी ।

मंगलपुर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम चर्चाओं का बाजार गर्म

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दो होमगार्डो के घर सिद्वार्थनगर से आयी क्राइम ब्रान्च की टीम दबीश देनें पहुची । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मंगलपुर निवासी दो चर्चित होमगार्ड बृजमनगंज थानें पर तैनात है।और वहीं से जनपद सिद्धार्थनगर में किसी लूट की घटना में वांछित बताये जा रहे है । जिसको लेकर सिद्वार्थनगर से क्राइम ब्रान्च की टीम सोमवार को चर्चित होमगार्डो के घर पंहुची। लेकिन  उक्त चर्चित होमगार्ड टीम के हाथ नहीं लगे। जिससे टीम को खाली हाथ वापस जाना पड़ा । जिसका क्षेत्र में काफी चर्चा है। कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम जन मानस का क्या होगा।इस बावत थानाध्यक्ष कोल्हुई रामसहाय चौहान नें बताया कि नामजद आरोपियों के घर टीम छापेमारी में पहुंची थी लेकिन पकड़ में नहीं आये जिनकी तलाश जारी है।

दुर्वासा ॠषि के शाप से जब देवराज इन्द्र शक्तिहीन हो गए

  मोहनापुर से परशुराम चौधरी ================== मसराजगंज जनपद में पुरंन्दरपुर थाना क्षेत्मर में सोम वार को ललाइन पैसिया में ओबा माता के स्थान पर कथा वाचक पं संतोष जी महराज जी कथा को आगे बढाते हुए कहा कि एक समय आया कि असुर तथा दानव अति प्रबल हो उठे थे। उन्हें शुक्राचार्य की शक्ति प्राप्त थी। इसी बीच दुर्वासा ऋषि के शाप से देवराज इन्द्र शक्तिहीन हो गये थे। दैत्यराज बलि का राज्य तीनों लोकों पर था। इन्द्र सहित देवतागण उससे भयभीत रहते थे। इस स्थिति के निवारण का उपाय केवल बैकुण्ठनाथ विष्णु ही बता सकते थे, अतः ब्रह्मा जी के साथ समस्त देवता भगवान नारायण के पास पहुचे। उनकी स्तुति करके उन्होंने भगवान विष्णु को अपनी विपदा सुनाई। तब भगवान मधुर वाणी में बोले कि इस समय तुम लोगों के लिये संकट काल है। दैत्यों, असुरों एवं दानवों का अभ्युत्थान हो रहा है और तुम लोगों की अवनति हो रही है। किन्तु संकट काल को मैत्रीपूर्ण भाव से व्यतीत कर देना चाहिये। तुम दैत्यों से मित्रता कर लो और क्षीर सागर को मथ कर उसमें से अमृत निकाल कर पान कर लो। दैत्यों की सहायता से यह कार्य सुगमता से हो जायेगा। इस कार्य के लिये उनक...

पुरानी पीडब्लूडी सड़क को खोदकर बनाया नाला,हजारो की फसल नष्ट

  ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ====================== महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया  ललाइन मे बीते दिनों पुरानी सड़क जो नक्शे मे पीडब्ल्यूडी के नाम से दर्ज कच्ची सड़क गांव से दुर्गा मंदिर तक निकलने वाली सड़क को ग्राम प्रधान द्वारा नियम को धता बताकर खोदकर गांव के गंदे पानी के निकासी के लिए जेसीबी से खोदकर नाला बनवा दिया, इतना ही नही उक्त नाला बीच अधर में छोडकर सटे किसान द्वारा बोये गये खेत मे पानी जाने लगा| किसान ने बार- बार मिलकर अपनी फसल को बचाने के लिए मनुहार करता रहा लेकिन ग्राम प्रधान अनुरोध को दरकिनार कर दिये| किसान सोमवार को फसल देखने गया तो पूरी फसल बर्बाद हो गयी| इस बात की शिकायत प्रधान प्रतिनिधि से की जिसे अनसुना कर दिये| लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत पैसिया ललाइन में लालबाबू की कृषि भूमि अराजी 957 है, जिसमे रबि की फसल बुआई की गयी, फसल बोने के दो दिन बाद ही जेसीबी लगाकर प्रार्थी के उक्त अराजी के पीछे जो राजस्व विभाग के नक्शे मे आज भी पीडब्ल्यूडी की कच्ची सड़क दर्ज है| जिसे गांव के ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से खोदवाकर नाला बनवा दिया, जब...

ओवरलोड ट्रको के आवागमन से टूट गया सड़क,ग्रामीणो ने ट्रको को रोका

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद में कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डकही में सोमवार को ओवरलोडेड ट्रको के आवाजाही से टूटे मार्ग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ।  ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो के इन्तजार के बाद अभी साल भर पहले ही हम लोगो को पक्की सड़क मयस्सर हुयी है जिससे ट्राली ट्रैक्टर व छोटे वाहन आसानी से आते जाते है लेकिन करीब 3 माह से नहर विभाग गांव के उत्तर नेपाल बार्डर के समीप घोंघी नदी में नहर के लिए अंडर पास बनाना शुरू किया है । कार्य शुरू होते वक्त ठेकेदार मिर्जापुर से  ट्रको से आये गिट्टी ,बालू व मोरंग  को मेन सड़क के किनारे अनलोड करा कर ट्राली से सेंटर तक ले जाते थे ।कुछ ही दिनों में इन लोगो ने ट्रको को गांव की सड़को से होकर ले जाना शुरू कर दिया जब ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति की तो कहा हम लोग रोड बनवा देंगे ।लेकिन अब स्थिति ये है कि ओवर लोड ट्रको के आवाजाही से  ना तो सड़क बची है ना ही रास्ते में बने पुलिये ही ठीक है। ।सड़क और पुलिया को ठीक कराने की बार बार मांग के बाद भी नहर ठेकेदार कोई पहल नहीं कर रहा था ।इसी बात को लेकर ग...

श्रीमद,भागवत संगीतमयी कथा का शुभारंभ 18 मार्च से

  कोल्हुई से विनोद द्विवेदी =============== महराजगंज जनपद के कोल्हुई साप्ताहिक बाजार के प्राङ्गण में 18 मार्च से श्रीमद्भागवत का संगीतमयी कथा का शुभारम्भ होनें जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों पर है। लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जिसका प्रचार प्रसार भी जोरो से चल रहा है ।श्रीधाम वृन्दावन से आ रहे कथा वाचक श्री अनिरूद्धाचार्य जी   महाराज अपनें अमृत मयी वाणी से उपस्थित भक्तों को कथा का रसपान करवायेगें जिसका साधना चैनल से सीधा प्रसारण भी होगा।जिसके मुख्य यजमान श्री मती गीता उपाध्याय पत्नी स्व,अश्विनी उपाध्याय के द्वारा कथा का सुभारम्भ किया जायेगा।

क्या रंग लाएगी तनहाई दिल की ,डा प्रभुनाथ गुप्ता

ललाइन पैसिया से श्रीनरायन गुप्ता ===================== क्या रंग लायेगी तनहाई दिल की    हर-पल रुलायेगी तनहाई दिल की   जो गीत गाये थे मिल के कभी हम वही गीत गायेगी तनहाई दिल की क्या रंग..............................   मौजों से रिश्ता है किस्ती का मेरे किधर ले जायेगी तनहाई दिल की क्या रंग............................... जो अश्क आँखों से पोछे थे तुमने  फिर से बहायेगी तनहाई दिल की  क्या रंग............................... वही शाम-ए-ग़म, उसी रास्ते पर क्या लौट जायेगी तनहाई दिल की क्या रंग.................. .............. रचना- डॉ० प्रभुनाथ गुप्त 'विवश'  (सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा खुर्द, लक्ष्मीपुर, महराजगंज)

क्षतिग्रस्त सड़क पर आवागमन संकट में,आक्रोशित हुए ग्रामीण

कोल्हूई से विनोद द्विवेदी =============== विकास खण्ड बृजमनगंज के बभनी चौराहे से अहिरौली को जाने वाली सड़क बड़े व वोबरलोड वाहनों के आने जाने से  टूटकर गड्ढो में तब्दील हो गई है। जिसपर आवागमन दुरूह हो गया है। जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान की अगुआई में आक्रोशित स्थानी लोगों ने बड़े वाहनों को आने जाने से रोक दिया। साथ ही ग्राम प्रधान ने जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर बात की लेकिन ठोस पहल नही हो सकी है। और लोगों में आक्रोश बना हुआ है। मालूम हो कि कोल्हूई-लोटन मार्ग स्थित बभनी चौराहे से निकल कर नउवाडीह व डकही से होते हुए नेपाल बार्डर क्षेत्र के अहिरौली गांव को जोड़ने वाली सड़क वर्तमान में बुरी तरह टूटकर जगह जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। गड्ढों में पानी भरा हुआ है। कीचड़ व गड्ढों में तब्दील इस मार्ग पर चलना दुश्वार हो गया है। दर्जनों गांव से बड़ी संख्या में लोगों के आने जाने का यह प्रमुख मार्ग है। जो गांव से निकल कर कस्बा कोल्हूई होते हुए गोरखपुर सोनौली मार्ग को जोड़ता है। ऐसे में आवागमन के दृष्टिकोण से यह मार्ग काफी महत्वपूर्ण है। बताया जा रहा है कि यहां की घोंधी नदी पर नहर विभाग का काम चल रहा ...