कोल्हुई से विनोद द्विवेदी
===============
एक तरफ जहाँ पूरा देश( कोविड 19 ) कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रहा है। जो दूसरे स्टेज में है। तीसरे स्टेज में न आने पाये इसके लिये माननीय प्रधानमंत्री जी नें 22 तारिख से लॉकडाउन की घोषणा कर दिये है । जिसका जिला प्रशासन कड़ाई से पालन भी कर रहा है। और बाहर से आनें वाले लोगों की कड़ी निगरानी भी हो रही है। ऐसे में कुछ को ग्राम प्रधान की देखरेख में गाँव के प्राथमिक विद्यालय में रखा गया है तो कुछ गाँव में घर रहकर खुले आम घूम रहे है। जिससे ग्रामवासीयों में भय ब्याप्त है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डकही व अहिरौली के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान के देख रेख में विद्यालय की साफ सफाई करवाकर बाहर से आये कुछ युवको को क्वारिटाइन फैसिलिटी में रखा गया है। जिससे अपनें परिवार व ग्रामवासी से दूरी बनी है। तो कुछ गावों राजमन्दिर कला,बभनी, बड़गो, केशौली, लबदहा सहित तमाम गावों में बाहर से आये लोग खुलेआम घूम रहे है। जिससे जिम्मेदार भी अपना मुंह मोड़ लिये है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर घर व गांव में घूमनें वाला कोई एक व्यक्ति वायरस की चपेट में हो तो उस परिवार व ग्रामवासियों का क्या होगा। जब कि जाँच के बाद भी बाहर से आये लोगों को 14 दिन तक सम्पर्क से दूर एकान्त में ही रहनें की हिदायत दी गयी है।
Comments
Post a Comment