कोल्हुई से विनोद दूबे की रिपोर्ट
====================
कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते बाहर से घर आनें वाले लोगों का सिलसिला जारी है। और आनें वाले परेशान न हों और वायरस दूसरे व्यक्ति तक ना पहुंचें इसके लिये सरकार नें प्राथमिक विद्यालय या अन्य सरकारी भवन को आईसोलेशन की ब्यवस्था में रखा गया है। लेकिन जॉच के नाम पर कोई टीम अभी तक नहीं पहुंचीं। जिसका प्रमाण प्राथमिक विद्यालय सोनचिरैया प्रथम में देखने को मिल रहा है। जहाँ पर हमीदुल्ला पुत्र हबीबुल्लाह ग्राम सोनचिर्रैया टोला बसहवा तथा मो,इमरान पुत्र रिजवान जो रसडा व बनारस से व विजय पुत्र शिवदयाल आज ही दिल्ली से आये हुए हैं । जिन्हें प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र राय के देख रेख में प्राथमिक विद्यालय सोनचिरैया प्रथम में आईसोलेशन की ब्यवस्था में रखा गया है। जब कि जाँच के नाम पर डाक्टर की टीम नहीं पहुंच पायी जो अपनें आप में कहीं न कही लापरवाही दर्शा रही है।
Comments
Post a Comment