कोल्हुई से विनोद द्विवेदी की रिपोर्ट
जनपद मसराजगंज के कोल्हुई में करोना रूपी वैश्विक महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को एसडीएम फरेन्दा राजेश कुमार जायसवाल व क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र संयुक्त रुप से थाना बृजमनगंज एवं कोल्हूई क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। कस्बा कोल्हूई एवं बृजमनगंज की मुख्य सड़कों व लिंक मार्गो पर भी पहुंचे। कस्बों चौराहों सहित गलियों चौबारों पर भी सन्नाटा दिखा ।इस दौरान थानाध्यक्ष कोल्हुई के द्वारा प्रचार प्रसार भी करवाया गया कि शनिवार सुवह में स्थायी सब्जी की दूकानें नही खुलेगी सब्जी विक्रेता ठेले के माध्यम से कस्बो व चौवारों पर घूम/घूम कर सब्जी बेंचेगें स्थानिय दूकान खुलेगी तो विक्रेता के उपर विधिक कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान थानाध्यक्ष रामसहाय चौहान, यस,आई धनंजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
Comments
Post a Comment