पुरंन्दरपुर से सुधाकर मिश्र
================
रविवार को पुरंदरपुर पुलिस ने दो के उपर गलत तरीके से बीडीओ बनाकर ग्रुपो वायरल करने के मामले में आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया।थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि एक तरफ लाकडाउन को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर अपना फर्ज निभा रहे है।वही बाईक सवार के पेपर के अभाव में सम्मन शुल्क वसूला गया।जहां धर्मनाथ जायसवाल निवासी शलामतगढ व श्यामकला सहानी खालिकगढ के उपर गलत बीडीओ बनाकर वायरल करने वाले दो युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment