लक्ष्मीपुर से सोनौली के लिए गया फ्रासीसी परिवार नेपाल में नही मिला प्रवेश पुन: गोरखपुर की तरफ रवाना हुए विदेशी
लक्ष्मीपुर से पवन मद्धेशिया
=================
महराजगंज।एक तरफ जहां पूरा विश्व करोना की मार झेल रही है। वही रविवार को फ्रांस के शेसरस के रहने वाले पैलेरस पेट्राइसजो शेंपल के अपने पत्नी व दो बेटी तथा एक बेटा के साथ लक्ष्मीपुर पहुचे थे छ घंटे की कड़ी मश्सकत के बाद उन्हे प्रशासन के लोगो ने लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखा दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने फ्रांसीसी परिवार को सोनौली भेजा। जहां से विदेशी परिवार नेपाल में प्रवेश न मिल पाने के कारण पुन:वापस जाना पड़ा।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर गंगाराम यादव ने बताया कि फ्रांस का एक परिवार अपने पांच सदस्यो के साथ 01 मार्च 2020 को टूरिस्ट बीजा पर बाघा बार्डर पर पाकिस्तान से भारत में आए हैं। ग्रामीणों द्वारा इनके पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अचलगढ़ जंगल में होने की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। जिसे लेकर पूछताछ में पता चला है कि बताया कि कोरोना वायरस को लेकर उक्त फ्रांसीसी परिवार से पूछताछ की गई तो कोई भी जांच नहीं होने की बात सामने आई। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पर लिखित जानकारी दी गई। लेकिन घंटों बाद मौके पर पहुंची टीम ने स्वस्थ होने की सहमति पत्र लिखा कर पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद विदेशी परिवार नेपाल जाने की बात कही। जिस क्रम में सोमवार को सोनौली भेजा गया। जहां से परिवार नेपाल में प्रवेश नही मिला।फ्रांसीसी परिवार पुन:गोरखपुर की तरफ लौट गया।
Comments
Post a Comment